मुजफ्फरनगर में बांग्लादेश को लेकर फेसबुक पर की भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने दबोचा

In Muzaffarnagar, a man posted an inflammatory post on Facebook about Bangladesh, police arrested him
In Muzaffarnagar, a man posted an inflammatory post on Facebook about Bangladesh, police arrested him
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में एक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट किया था। जिसको लेकर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने फेसबुक पर बांग्लादेश को इंगित करते हुए भारत पर टिप्पणी की थी।

पुलिस के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली निवासी सोनवीर ने रविवार को थाने पर पहुंच कर तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर मजहबी कट्टरपंथियों द्वारा जो अत्याचार किया जा रहा है। उसकी एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड की गई है।

आरोप था कि थाना भोपा क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी युवक महताब ने अपनी फेसबुक पर अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक टिप्पणी अपलोड की है। वीडियो पोस्ट करने के साथ ही उसने लिखा है कि आज बांग्लादेश है, तो कल भारत होगा।

प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लोगों से आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी है कि आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर फेसबुक पर की गई उक्त पोस्ट को लेकर बकरा आश्रम के महंत यशवीर महाराज ने भी मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।