मुजफ्फरनगर में सैनिटाइजर मिलाकर बेच रहे थे शराब, देखकर पुलिस भी चौंक गई

In Muzaffarnagar, liquor was being sold by mixing sanitizer, the police were also shocked to see
In Muzaffarnagar, liquor was being sold by mixing sanitizer, the police were also shocked to see
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। जनपद की मंसूरपुर थाना पुलिस ने दो ऐसे मिलावटी शराब बनाने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जो सैनिटाइजर को शराब के रूप में बेचने का काम कर रहे थे। जिनके पास से पुलिस ने तकरीबन 110 पव्वे सैनिटाइजर के भी बरामद किए हैं।

आपको बता दें कि कोरोना काल के दौरान आपने सैनिटाइजर का नाम तो बहुत सुना होगा। ये वही सैनिटाइजर है जो लोगों को कोविड से बचाने का काम करता था, लेकिन मिलावटी शराब के माफिया इस सैनिटाइजर को ही शराब के रूप में लोगों को परोसने का काम कर रहे थे। जिसका मंसूरपुर थाना पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्त रामवीर और इस्लामुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है।

सीओ खतौली राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज मंसूरपुर थाना पुलिस द्वारा सोंटा गांव के अंडरपास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने 110 पव्वे सैनिटाइजर के बरामद किए हैं। जिनको ये शराब के रूप में बेचने का काम कर रहे थे ।इनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।