मुजफ्फरनगर में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख लूटे

In Muzaffarnagar, miscreants looted 10 lakh rupees by holding a family hostage at gunpoint
In Muzaffarnagar, miscreants looted 10 lakh rupees by holding a family hostage at gunpoint
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। परिवार को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने करीब डेढ़ घंटे तक लूटपाट को अंजाम दिया। वारदात के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

नई मंडी कोतवाली के गांव बिलासपुर में किसान सुरेश सैनी के परिवार को गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर चार नकाबपोश बदमाशों ने लाखों के जेवर व नकदी लूट ली। परिजनों को कमरे में बंद कर बदमाश फरार हो गए। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई गई हैं।

गांव बिलासपुर में सुरेश सैनी काफी समय से परिवार सहित रहते हैं। उन्होंने वहां चक्की लगाई थी। मकान बेचने के बाद उन्होंने लगभग दो माह पहले गांव के बाहर जौली मार्ग पर मकान बनाया था। इसमें वह अपने बेटे मांगेराम व उसकी पत्नी रूपा व उसके दो बेटों मंयक व लक्की, दूसरे बेटे तरुण व उसकी पत्नी सीमा, भाई के बेटे आयुष के साथ रहते हैं। मकान में नीचे हिस्से का निर्माण पूरा हो चुका है। छत पर चारदीवारी का निर्माण चल रहा है।

दोनों भाई अपने परिवार के साथ अलग-अलग कमरों में सोए थे। सुरेश सैनी अलग कमरे में सो रहे थे। रात में रूपा किसी काम से उठी, तभी घर में घुसे चार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। उसके पति के पास कमरे में ले जाया गया, सभी को कमरे में बैठा दिया। इसके बाद मांगेराम को साथ ले जाकर तरुण व सुरेश सैनी का कमरा खुलवाया और सभी को एक कमरे में बंधक बना लिया। बदमाशों ने मकान में बने पांचों कमरों की तलाशी ली। मांगेराम से चाबी लेकर कमरों में रखी अलमारी से कई लाख रुपये व जेवर लूट लिए।

लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने परिजनों वाले कमरे का बाहर से ताला लगा दिया। इसके बाद मकान के पिछले हिस्से में लगे लोहे के गेट को खोलकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के काफी देर बाद परिजन कमरे की खिड़की तोड़ कर बाहर निकले। सुबह लगभग दस बजे प्रधान कयूम को जानकारी दी। तब मंडी कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ मंडी रुपाली राव, मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने बताया कि परिजनों ने चोरी की तहरीर दी है। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम बनाई हैं।

मोबाइल पानी में डाले
बदमाशों ने आराम से लूटपाट की। परिजनों के तीन मोबाइल कब्जे में कर लिए थे और उन्हें पानी की टंकी में डाल दिया था।
लोहे के गेट के नीचे से घुसे बदमाश
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि मकान में पिछले हिस्से में ट्रैक्टर खड़ा था। वहां लगे लोहे के गेट के नीचे काफी जगह है। वहां से एक व्यक्ति आ सकता है। आशंका है कि वहीं से बदमाश आए थे।
मजदूरों को देने के लिए रखे थे रुपये
पीड़ित मांगेराम ने बताया कि अलमारी में पांच लाख नकद रखे थे। पांच लाख के जेवर भी थे, जिन्हें लूटा गया है। उन्हें एक दो दिन में धर्मकांटा शुरू करना था। रोड़ी व मजदूरों का भुगतान करना था। इसके लिए उन्होंने पैसे रखे थे। इन्हें बदमाश लूट ले गए।