मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 24 मुकदमों वाले बदमाश को ठोकी गोली, अस्पताल में भर्ती

In Muzaffarnagar, police shot a criminal facing 24 cases, admitted to hospital
In Muzaffarnagar, police shot a criminal facing 24 cases, admitted to hospital
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र के छतेला रजवाहा पुल के निकट पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक नेमचंद ने बताया कि देर रात छतेला रजवाहा पुल के निकट पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो अचानक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर गोली चला दी।

गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो गोली मोटरसाइकिल सवार के पैर में जा लगी। जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम गुड्डू उर्फ बिल्ला निवासी बघरा बताया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश पर कई थानों में करीब दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।

बताया कि दबोचा गया बदमाश थाना छप्पर और थाना बड़ौत के अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहा था। बदमाश से तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर ने बताया कि बदमाश के अन्य अपराधी के इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक मुठभेड़ की घटना के दौरान भी बदमाश फरार हो गया था।