- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
- कोर्ट रूम के अंदर जज का ‘एनकाउंटर’, थानेदार ने मारी कई गोलियां, किया आत्मसमर्पण - September 20, 2024
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र के छतेला रजवाहा पुल के निकट पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक नेमचंद ने बताया कि देर रात छतेला रजवाहा पुल के निकट पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो अचानक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस पर गोली चला दी।
गनीमत रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो गोली मोटरसाइकिल सवार के पैर में जा लगी। जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम गुड्डू उर्फ बिल्ला निवासी बघरा बताया। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाश पर कई थानों में करीब दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
बताया कि दबोचा गया बदमाश थाना छप्पर और थाना बड़ौत के अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहा था। बदमाश से तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई है। बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। क्षेत्राधिकारी यतेंद्र नागर ने बताया कि बदमाश के अन्य अपराधी के इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि एक मुठभेड़ की घटना के दौरान भी बदमाश फरार हो गया था।