- झारखंड-महाराष्ट्र में कब होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग से आया बडा अपडेट - October 10, 2024
- मुजफ्फरनगर में स्टेट जीएसटी की चोरी पकड़ी, 90 लाख का जुर्माना लगाया - October 10, 2024
- तलाक केस के बीच पति को जागी हवस की भूख, पत्नी का कर डाला ऐसा हाल - October 10, 2024
मुजफ्फरनगर। अलमासपुर में एक घर में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने वहां से चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। नई मंडी पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नई मंडी थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि एसएसपी संजीव सुमन के आदेश पर शातिरों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अनैतिक धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि अलमासपुर में एक घर में देह व्यापार के धंधा चल रहा है। इसकी पुष्टि के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था।
चार महिलाओं और चार युवकों को पकड़ा
सूचना की पुष्टि होने पर शुक्रवार दोपहर बाद सीओ नई मंडी हेमंत कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी बबलू सिंह, एएचटीयू प्रभारी डीएम सिंधू आदि के साथ पुलिस ने अलमासपुर में टावर वाली गली में एक मकान में छापेमारी कर वहां से चार महिलाओं और चार युवकों को पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आई।
पकड़ी गई महिलाओं में मकान मालकिन भी
थाना प्रभारी बबलू सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं में मकान मालकिन भी है, जिसके घर में यह धंधा चल रहा था। उन्होंने पकड़े गए आरोपी युवकों के नाम अंकित, धर्मेंद्र, रमन और दिवाकर बताए हैं। पुलिस को मौके से तीन मोबाइल और 32 सौ रुपये भी मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।