मुजफ्फरनगर में विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष की बडी तैयारी, 5 अगस्त को…

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। आज राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय सरकुलर रोड पर पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर तथा संचालन संयुक्त रूप से सत्यवीर वर्मा व अंकित सहरावत ने किया। मासिक बैठक में सामाजिक न्याय-यात्रा व 5 अगस्त को जिला गन्ना कार्यालय पर होने वाले धरने के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अन्तर्गत जनपद में पार्टी की बूथ कमेटी गठन का मुद्दा भी बैठक में एजेंडे में शामिल रहा। बैठक में रालोद में शामिल नव आगंतुकों का स्वागत किया गया। साथ ही साथ आज विभिन्न पार्टियों से दर्जनों लोगों ने रालोद का दामन थामा।

बैठक के दौरान अपने विचार रखते हुए रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने बताया कि आने वाले समय में रालोद एक सामाजिक न्याय-यात्रा की शुरुआत करेगा, जो सहारनपुर से शुरू होकर विभिन्न जिलों में होते हुए आगरा तक जाएगी, जिसका मुख्य उद्देश्य पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाना व पीड़ितों की आवाज प्रमुखता से उठाना होगा। साथ ही 5 अगस्त को गन्ना मूल्य का बकाया भुगतान, गन्ना मूल्य बढ़ाने के संबंध में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय परिसर में किया जाएगा। साथ ही साथ यह निर्णय भी लिया गया कि जनपद में पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल पार्टी में युवाओं की संक्रियता को बढ़ाया जाएगा व युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी जाएगी और आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव में प्रदेश में रालोद की सरकार बनाई जाएगी।

आज मासिक बैठक में पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी भी अतिथि के रूप में शामिल हुए जिन्होंने वर्तमान प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने व पूरे प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा हमला बोला। साथ ही साथ महंगाई व रोजगार का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रालोद कार्यकर्ता वर्तमान सरकार द्वारा किए जा रहे शोषण को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें व सभी समाज को जोड़ने का काम करें जिससे आने वाले समय में रालोद को मजबूती मिल सके। उन्होंने कहा किसान मजबूत होगा तो समाज मजबूत होगा किसानों का मुद्दा राष्ट्रीय लोकदल प्रमुखता से उठाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दकी, रमा नागर, ब्रह्म सिंह बालियान, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, ब्लाक प्रमुख बुढ़ाना के पुत्र विनोद मलिक, सोमपाल बालियान, अनुज प्रमुख, पराग चौधरी, धर्मेंद्र तोमर, अंकित सहरावत, रमेश काकड़ा, हंसराज जावला, धर्मेंद्र राठी, डा. मोनिका, कृष्णपाल राठी, राजपाल मास्टर, सुरेंद्र सहरावत, नौशाद खान, कमल गौतम, विनोद मेघाखेड़ी, युधिष्ठिर पहलवान, उदयवीर मास्टर, सोनू दतियाना, रणधीर सिंह, जवाहर सिंह, ज्ञानेंद्र चेयरमैन, अमित ठाकरान, सुधीर भारतीय, संजय राठी, विदित मलिक, राजू आढ़ती, संजय प्रधान नूनाखेड़ा, राजीव लाटियान, रोहित लटियान, डा. हाशिम रजा, भूपेंद्र प्रधान, विकास कादीयान, पुष्पेंद्र चौधरी, राहुल तोमर, नितिन पचेंडा, अश्वनी चौधरी, बल सिंह पीनना, बाबा सौदान, ओमसिंह ठेकेदार, विकुल राठी, गज्जू पठान, देवेंद्र मलिक, योगेंद्र चिरौली, भगत सिंह वर्मा, विकास बालियान, प्रशांत जैन, कंवरपाल फौजी, श्रीराम तोमर, सरदार मेजर सिंह आदि शामिल रहे।

समाजवादी पार्टी ने मिशन 2022 के अन्तर्गत जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और सपा सरकार के कार्यकाल में हुए यूपी के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए जिले में साइकिल यात्रा निकालने की तैयारी की है।

सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ सपा नेता स्व. पँडित जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सभी तहसील क्षेत्रां में साइकिल यात्रा की तैयारी के लिए सपा कार्यालय पर आयोजित मीटिंग की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि छोटे लोहिया के नाम से मशहूर समाजवादी आंदोलन के अग्रणी नेता पँडित जनेश्वर मिश्र के योगदान को नमन करते हुए 5 अगस्त को उनके जन्मदिन पर सपा सरकार के दौरान ऐतिहासिक कार्यो योजनाओं की जानकारी देने व भाजपा सरकार के दौरान यूपी की बदहाली को लेकर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत जनपद की सभी तहसील व विधानसभा क्षेत्रों में सपा कार्यकर्ता साईकिल यात्रा चलाकर सपा सरकार बनाने की अपील करेंगे।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने साईकिल रैली की सफलता के लिए सपा के सभी पूर्व विधायक पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व विधान सभा प्रत्याशियों एवं सभी विधानसभा अध्यक्ष, चुनाव लड़ने के सभी दावेदार नेताओ सभी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियां में न्याय पंचायत व सेक्टर के रूप में साइकिल यात्रा चलाने के निर्देश दिए।

पूर्व मंत्री उमा किरण व पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा जिला महासचिव जिया चौधरी, सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, राकेश शर्मा, सैय्यद अली अब्बास काज़मी, गौरव जैन, मीडिया प्रभारी साजिद हसन, जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, वसी अंसारी एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, विनय पाल प्रमुख, फ़िरोज अंसारी, महिला सभा महानगर अध्यक्ष अलका शर्मा, शमशेर मलिक, यूसुफ गौर, संदीप धनगर, दीप्ति पाल, अकरम खान, सतबीर त्यागी, सत्यदेव शर्मा, नौशाद अली, मुन्ना ककराला, गय्यूर चौधरी, कृष्णपाल सिंह, सुखपाल सिंह, शलभ गुप्ता, शाह रज़ा नकवी प्रधान, डा. इसरार अल्वी, ऐश मोहम्मद मेवाती आदि ने सम्बोधित करते हुए सपा की साईकिल यात्रा को एकजुट होकर दमनकारी भाजपा सरकार को हटाने व सपा सरकार लाने की अपील की।