मुजफ्फरनगर में सब्जी विक्रेता के बेटे ने बढ़ाया जिले का मान

In Muzaffarnagar, the son of a vegetable seller raised the value of the district
In Muzaffarnagar, the son of a vegetable seller raised the value of the district
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। डीएवी इंटर कॉलेज के छात्र रमन कुमार प्रजापति ने इंटरमीडिएट में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उसने पीसीएम में 500 में से 438 अंक प्राप्त किए है। रमन का सपना इंजीनियर बनना है।

रमन ने बताया कि वह अलमासपुर गांव के गरीब परिवार से आता है। उसके पिता रेहडे़ पर सब्जी बेचने का काम करते हैं। माता घरेलू महिला है। हम तीन भाई हैं। तीनों पढ़ रहे हैं। एक भाई बीकॉम कर रहा है, दूसरा आईटीआई। उसने पीसीएम से इंटर की है। पैसे न होने की वजह से वह केवल केमिस्ट्री का ही ट्यूशन कर पाया। उसकी मदद विद्यालय के शिक्षकों ने ही की है। उसने घर पर ही दिन रात मेहनत कर तैयारी की। उसका सपना इंजीनियर बनना है। उसकी बड़ी समस्या कोचिंग के लिए पैसे नहीं होना है। उसकी सफलता का श्रेय उसके पिता वेदपाल और मां निर्मला के साथ ही कॉलेज के शिक्षकों को हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने उपलब्धि पर रमन को बधाई दी है।