राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय पर स्कार्पियो गाड़ी ने टक्कर मार तोड़ा गेट, जानें पूरा मामला

In Rajasthan, Scorpio vehicle hit the gate at the office of Leader of Opposition Tikaram Julie and broke the gate, know the whole matter.
इस खबर को शेयर करें

अलवर : राजस्थान के अलवर जिले से हैरान करने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां शहर के मोती डूंगरी पर स्थित नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के कार्यालय के मुख्य दरवाजे देर रात्रि स्कार्पियो सवार चार युवकों ने तोड़ दिए। पहले एक दरवाजे में टक्कर मारी, फिर दूसरे दरवाजे में स्कॉर्पियो गाड़ी से टक्कर मारी। इसके बाद भी बदमाश वहां से नहीं गए । घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। टीकाराम जूली के कार्यालय पर रहने वाले कर्मचारियों ने बाद में नेता प्रतिपक्ष को देर रात टेलीफोन के जरिए सूचना दी।टीकाराम जूली ने अलवर एसपी को मामले से अवगत कराया है। इसके बाद तुरंत पुलिस की टीम जूली के कार्यालय पर पहुंची और चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही में स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

कार्यालय का गेट तोड़े जाने पर जानें क्या बोले जूली
कार्यालय पर रहने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रात करीब 10:45 बजे मेनगेट पर आवाज आई। यहां आकर देखा तो बाहर स्कार्पियो सवार कुछ युवक गेट को जोर-जोर से टक्कर मार रहे थे। स्कॉर्पियो की टक्कर से दोनों गेट टूट गए। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बताया कि टक्कर मारने वाले युवा कौन है, क्यों टक्कर मारी है, क्यों गेट तोड़े हैं , यह तो मुझे भी नहीं पता। लेकिन इस तरीके से गुंडागर्दी बीजेपी की सरकार में शुरू हो गई है।

इस सरकार में आए दिन अपराध बढ़ रहे हैं हालांकि कार्यालय पर टक्कर मारने वाले चारों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है। लेकिन इस मामले की गहनता से जांच की जानी चाहिए कल को कोई बड़ा भी मामला हो सकता था ।

एएसपी बोले- पुलिस कर रही है पूछताछ
एएसपी मुख्यालय अलवर, तेजपाल सिंह ने बताया की नेता प्रतिपक्ष के दफ्तर में बीती रात स्कार्पियो गाड़ी से टक्कर मार कर गेट में तोड़फोड़ की गई । गाड़ी को चिन्हित कर लिया गया है और उसे जप्त कर आरोपियों को डिटेन किया गया है। उनसे घटना क्यों की गई है इस बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले की जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।