- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
जयपुर. राजस्थान में मानसून की तूफानी गति बरकरार है. गुरुवार को सवाई माधोपुर, भरतपुर और धौलपुर में तबाही मचा चुकी तूफानी बारिश का दौर आज भी जारी रहने के आसार हैं. मौसम विभाग ने आज भी बारिश को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. मौसम विभाग आज तीन जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले शामिल हैं. इनके अलावा बारां, दौसा, करौली और सवाई माधोपुर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को धौलपुर में करीब 11 इंच बारिश हुई. देर रात हालात को देखते हुए प्रशासन ने राहत कार्य के लिए सेना से भी संपर्क साधा है.
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में चल रहा भारी बारिश का दौर कल के मुकाबले आज थोड़ा कमजोर रहेगा. लेकिन मानसून की बारिश के कदम अभी रुके नहीं है. आज फिर पूर्वी राजस्थान के तीन जिलों में भारी और चार जिलों में सामान्य बारिश के आसार बने हुए हैं. आज पश्चिमी राजस्थान में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन आज दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है. इसके आगामी 24 घंटों में लगभग उत्तर (NNE) की ओर आगे बढ़ने और कमजोर होकर वेलमार्क लो प्रेशर (WML) बनने की संभावना है.
14 से 17 सितंबर के प्रदेश में मानसून शांत रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जना के साथ ही कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है. वहीं अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहने और राज्य के अन्य भागों इसमें कमी होने के आसार हैं. 14 से 17 सितंबर के प्रदेश में मानसून शांत रहेगा. उस दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
धौलपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में बारिश का कहर
मानसून की बारिश ने गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के धौलपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा और करौली में बेजा कहर ढाया था. पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर में भी बादल जमकर बरसे थे. प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश का दौर थमा रहा. लेकिन पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से हाहाकार मचा रहा. बारिश के कारण राजस्थान में तापमान अभी भी 39 डिग्री से नीचे बना हुआ है. गुरुवार को प्रदेश में श्रीगंगानगर में सर्वाधिक तापमान रहा. वहां 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.