
- पिज्जा हाउस में पकडी गई कॉलेज गई लड़कियां, 5 लड़कों के साथ कर रही थी… - October 4, 2023
- शबाना बनी शिवानी, बोली- ‘इस्लाम में महिलाओं को बच्चा पैदा करने की मशीन समझा जाता है’ - October 4, 2023
- मां ने की बेटे की हत्या, फिर उसका सिर खौलते पानी में उबालकर खा लिया…जानिए कहां सामने आया सनसनीखेज मामला - October 4, 2023
कुरुक्षेत्र: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह और पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र में महापंचायत शुरू हो गई है। इस महापंचायत में राकेश टिकैट समेत कई किसान नेता और खापें शामिल हुई हैं। पहलवानों के विरोध के समर्थन में बैठक के दौरान खाप पंचायत के सदस्य आपस में ही भिड़ते हुए नजर आए। महापंचायत के दौरान कई बार खाप पंचायत के सदस्यों के बीच बहस होते हुए दिखाई दी। इतना ही नहीं कई बार तो खाप पंचायत के सदस्यों के बीच हाथापाई भी हुई। खाप पंचायतों के सदस्यों के बीच हाथापाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह खाप पंचायत के सदस्य आपस में भिड़ रहे हैं। मंच पर मौजूद एक शख्स इन्हें शांत होने के लिए कह रहा है। वो आग्रह कर है कि ऐसे बेइज्जती मत करो और सबको बैठने के लिए कह रहा है।
#WATCH | Scuffle breaks out between the members of Khap panchayat during their meeting in support of wrestlers' protest in Kurukshetra, Haryana pic.twitter.com/Nj15aQgxZ9
— ANI (@ANI) June 2, 2023
इन मुद्दों को लेकर थी महापंचायत
कुरुक्षेत्र में आयोजित महापंचायत की अध्यक्षता सूबे सिंह समैण कर रहे हैं। समैण ने कहा कि इस महापंचायत का उद्देश्य कई मुद्दा पर चर्चा करना था। पहला मुद्दा समुदाय और खापों की अन्य समस्याएं है। जबकि दूसरी मुद्दा हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह और महिला कोच को लेकर था। बृजभूषण शरण और पहलवानों के बीच चल रहा विवाद इस महापंचायत का तीसरा मुद्दा था। सबसे पहले हमें एकजुट होने और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक संयुक्त मंच बनाने की चुनौती है।
राकेश टिकैट बोले- ये सरकार के भेजे हुए लोग
किसान नेता राकेश टिकैट भी इस महापंचायत में पहुंचे हुए हैं। राकेश टिकैट ने आरोप लगाया कि महापंचायत में हाथापाई करने वाले सरकार के भेजे हुए लोग है। इस महापंचायत का आयोजन पहलवानों को न्याय दिलवाने के लिए किया गया था। टिकैट ने कहा कि अगर लड़कियों के जंतर-मंतर पर खींचने की घटना नहीं होती तो आज यहां इकट्ठा नहीं होते।