बीच बाजार आजम खान ने दिखाई हनक तो सीओ अनुज चौधरी ने सुना दी ऐसी, चुपचाप निकलें कान दबाकर

In the middle of the market, Azam Khan showed arrogance, then CO Anuj Chaudhary told like this, leave quietly by pressing your ears
In the middle of the market, Azam Khan showed arrogance, then CO Anuj Chaudhary told like this, leave quietly by pressing your ears
इस खबर को शेयर करें

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान (Azam Khan News) के तेवर पहले जैसे ही हैं। शनिवार को वह सीओ सिटी अनुज चौधरी (CO City Anuj Kumar Chaudhary) से उलझ गए। आजम खान ने तंज कसा, अखिलेश का अहसान याद है। सीओ सिटी ने पलटकर कहा, ‘एहसान कैसा हम पहलवान थे। शनिवार को ही सपा का एक प्रतिनिधिमंडल मुरादाबाद में कमिश्‍नर से मिला था। प्रतिनिधिमंडल ने आजम खान और उनके परिवार के ऊपर हो रहे कथित सरकारी उत्‍पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

शनिवार को जिस समय यह घटना घटी उस समय आजम खान सपा का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी रविंद्र मांदड से मिलने जा रहा था। इस दौरान बापू मॉल के पास तैनात सीओ सिटी ने काफिले को रोकते हुए कहा, 27 आदमी जाएंगे बस। यह बात आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम से हो रही थी।

मामला देखकर आजम खान अपनी कार से नीचे उतरे और कुर्सी पर बैठे सीओ स‍िटी अनुज चौधरी और शहर कोतवाल गजेंद्र सिंह के पास पहुंचे। अनुज चौधरी पहले तो कुर्सी पर बैठे रहे लेकिन फिर उठकर खडे़ हो गए। इसी बीच आजम खान ने उनसे कहा, अच्‍छी पर्सनैलिटी है।’ अनुज चौधरी पहलवान रहे हैं और अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित भी हैं।

इसके बाद आजम खान ने तंज कसते हुए कहा, अखिलेश यादव का अहसान याद है? इस पर अनुज चौधरी ने बिना झिझके कह दिया, अहसान किस बात का। हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, किसी के अहसान से अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता।’ आजम खान जवाब में बस इतना ही बोले, ‘हम अपने बड़ों का अहसान मानते हैं।’ इसके बाद वह गाड़ी में बैठकर वहां से चले गए।