- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज 21 सितंबर को प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. बारिश का ये दौर 24 सितंबर तक जारी रहेगा. हालांकि 24 सितंबर के बाद कुछ ही जिलों में तेज बारिश का अनुमान है.
मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि 24 सितंबर के बाद प्रदेश में मौसम सामान्य हो जाएगा और लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. वहीं आज की बात की जाए तो मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है.
मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा कि 11 जिलों में तेज बौछारों, गर्जन के साथ बिजली भी चमक सकती है. इसीलिए थोड़ी सावधानी बरती जाए. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि मौसम को देखकर ही घर से बाहर निकलें. तेज बारिश के दौरान पहाड़ी इलाकों में सफर न करें.
गुरुवार 21 सितंबर सुबह 8.30 तक बीते 24 घंटे में बारिश की बात करें तो प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 181.0 मिमी और नैनीताल शहर में Nainital-125.5 मिमी दर्ज की गई है. इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भी 130.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं नैनीताल जिले के ज्योलीकोट में भी बीते 24 घंटे के अंदर 88.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.