जूता व्यापारी के घर इनकम टैक्स का छापा, 60 करोड़ से ज्यादा बरामद, गिनती जारी

Income tax raid at shoe trader's house, more than Rs 60 crore recovered, counting continues
Income tax raid at shoe trader's house, more than Rs 60 crore recovered, counting continues
इस खबर को शेयर करें

आगरा। agra income tax raid: शनिवार की शाम आयकर विभाग अन्वेषण पश्चिम यूपी को बड़ी सफलता मिली। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आगरा के जूता व्यापारी डैंग के कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारियों ने 60 करोड़ से अधिक रूपए बरामद किए हैं।

अधिकारियों द्वारा मिले रूपयों की गिनती की जा रही है। अनुमान है कि बरामद किए गए कुल रूपयों को गिनने में अभी काफी समय लग सकता है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह रकम कितनी पड़ी होगी। हालाकि आईटी अधिकारियों द्वारा पैसों के गिनने के लिए कई मशीनें भी मंगा ली गई हैं, और अब पैसों की गिनती मशीन से ही हो रही है। मौके पर इनकम टैक्स के सौ से अधिक अधिकारियों की टीम वहां मौजूद है।देर रात तक गिनती जारी रही। अनुमान है कि बरामद रकम 100 करोड़ से भी ज्यादा है।

आगरा के जूता व्यापारी डैंग के ठिकानों पर छापेमारी में जो कार्रवाई हुई है उसके लिए आयकर विभाग की टीम पिछले एक महीने से काम कर रही थी। सर्विलांस से भी तगड़ी निगरानी चल रही थी और आज सफलता मिली।