- आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी प्रेमिका…पति ने पूरे गांव के सामने उतारे कपड़े और दी ऐसी सजा… - September 13, 2024
- कुंवारे लड़कों का यूरिन इकट्ठा कर रहा चीन, स्कूलों में रखी गईं बाल्टियां, वजह जानकर हिल जाएंगे आप.. - September 13, 2024
- बेटी ने खोली कुंडी, प्रेमी ने दिया इंजेक्शन…डॉक्टर से सीखा तरीका, बीवी ने… - September 13, 2024
Indian Railways: सर्दियों की शुरुआत होते ही धुंध और कोहरे के चलते कई सारी गाड़ियों कैंसिल होना और उनके लेट होने का सिलसिला शुरू हो जाता है. यूपी और बिहार के ट्रेन के पैसेंजर्स को आने वाले दिनों में कई सारी दिक्कते हो सकती हैं. ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने ट्वीट कर बताया कि दिसंबर से फरवरी तक कई सारी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, वहीं कई सारी ट्रेनों के फेरों में भी कमी की गई है.
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
गाड़ी संख्या – 12538 बनारस- मुजफ्फरपुर, (सोमवार, बुधवार) 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 2022 तक कैंसिल
गाड़ी संख्या – 12537 मुजफ्फरपुर-बनारस (सोमवार बुधवार) 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 2022 तक कैंसिल
गाड़ी संख्या – 15279 सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल, 1 दिसंबर से 26 फरवरी तक कैंसिल
गाड़ी संख्या – 15280 आनंद विहार टर्मिनल – सहरसा, 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल
इन गाड़ियों के फेरों में आई कमी
गाड़ी संख्या – 15125 बनारस से पटना (गुरुवार, रविवार, मंगलवार)
गाड़ी संख्या – 15126 पटना से बनारस (गुरुवार, रविवार, मंगलवार)
गाड़ी संख्या – 12529 पाटलिपुत्र से लखनऊ (सोमवार, मंगलवार, बुधवार)
गाड़ी संख्या – 12530 लखनऊ से पाटलिपुत्र (सोमवार, मंगलवार, बुधवार)
गाड़ी संख्या – 15080 गोरखपुर से पाटलिपुत्र (शुक्रवार, रविवार, सोमवार, बुधवार)
गाड़ी संख्या – 15079 पाटलिपुत्र से गोरखपुर (शुक्रवार, रविवार, सोमवार, बुधवार)
गाड़ी संख्या – 12397 गया- नई दिल्ली
गाड़ी संख्या – 12398 नई दिल्ली गया
ये ट्रेनें भी हो चुकी हैं कैंसिल
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने इसके पहले भी कई सारी ट्रेनों को कैंसिल करने की जानकारी दी थी. यूपी-बिहार रूट पर ही 12 ट्रेनों को कैंसिल (Indian Railways Train Cancel) किया गया था. वहीं 4 ट्रेनों के ट्रिप में भी कटौती की गई है.