IND VS SA: Shikhar Dhawan को BCCI का तगडे वाला झटका, बोलेः ऐसी उम्मीद तो कोई…

IND VS SA: BCCI's big blow to Shikhar Dhawan, said: There is no such hope...
IND VS SA: BCCI's big blow to Shikhar Dhawan, said: There is no such hope...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से रविवार को आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से खेले जाने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम का भी चयन किया गया है। भारत इस समय टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है।

शिखर धवन के नाम ने चौंकाया

टी 20 टीम में आईपीएल में चमके सन राइजर्स हैदराबाद के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू कॉल मिल गया है। वहीं दूसरी ओर शिखर धवन के नाम ने चौंका दिया है। धवन को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल पाई है।

कप्तानी की थी उम्मीद

कयास लगाए जा रहे थे कि शिखर धवन को टी 20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन केएल राहुल उनसे आगे निकल गए। केएल को टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी दी गई है। शिखर श्रीलंका के खिलाफ टीम के कप्तान थे। उस वक्त राहुल द्रविड़ ‘बी टीम’ के कोच बनकर साथ गए थे।

इंटरव्यू में कही ये बात

धवन ने रविवार को टीम चयन से पहले एक इंटरव्यू में कहा था, वह टी 20 वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं होने से निराश थे, लेकिन उनके सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की। पिछले साल टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा था।

धवन ने आगे कहा था, चयनकर्ता जो भी निर्णय लेते हैं, मैं उसका पूरा सम्मान करता हूं। जीवन में ऐसा होता है। आप इसे स्वीकार करते हैं और अपना काम करते हैं। मैं मेरे नियंत्रण की चीजों पर ध्यान केंद्रित करता हूं। अनुभवी खिलाड़ी धवन ने कम से कम अगले तीन साल तक खेलने की उम्मीद जताई थी, लेकिन बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने उन्हें निराश कर दिया।

आईपीएल में तूफानी प्रदर्शन

शिखर धवन ने आईपीएल 2022 में अपनी प्रतिभा साबित की है। वे 13 मैचों में 38.27 की एवरेज से 421 रन जड़ चुके हैं।

भारत की टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

भारत की T20I टीम:

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (wk), दिनेश कार्तिक (wk), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान

ये है शेड्यूल

9 जून, पहला टी20, दिल्ली

12 जून, दूसरा टी20, कटक

14 जून, तीसरा टी20, वैजाग

17 जून, चौथा टी20, राजकोट

19 जून, 5वां टी20, बेंगलुरु