दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरियां देगा इंडिया इंक, त्योहारी सीजन ला रहा है खुशखबरी

India Inc will provide the most jobs in the world, festive season is bringing good news
India Inc will provide the most jobs in the world, festive season is bringing good news
इस खबर को शेयर करें

Hiring in India Inc: भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान लोग जमकर पैसा खर्च करते हैं. साथ ही कंपनियों का कारोबार भी बढ़ता है. इसका असर देश में नौकरियों पर भी पड़ता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा नौकरियां भारत में पैदा होने वाली हैं. इंडिया इंक का हायरिंग सेंटीमेंट फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा है. दिसंबर तिमाही में इसका असर नौकरियों पर साफ दिखाई देगा. इस सर्वे में कुल 42 देशों को शामिल किया गया था.

सर्वे में 3,150 भारतीय कंपनियों को किया गया शामिल
इकोनॉमिक टाइम्स ने मैनपावर ग्रुप (ManpowerGroup) एम्प्लॉयमेंट आउटलुक के ग्लोबल सर्वे के हवाले से दावा किया कि 42 देशों में भारत की कंपनियां हायरिंग को लेकर सबसे ज्यादा पॉजिटिव हैं. इस सर्वे में अलग-अलग सेक्टर की 3,150 भारतीय कंपनियों को शामिल किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया इंक में पिछली तिमाही के मुकाबले नौकरियां देने को लेकर ज्यादा उत्साह है. इस आंकड़े में 7 फीसदी का उछाल आया है. इसके अलावा ग्लोबल एवरेज से यह आंकड़ा 12 फीसदी ज्यादा है.

50 फीसदी कंपनियां ज्यादा जॉब देने की तैयारियों में जुटीं
सर्वे में शामिल 50 फीसदी कंपनियों ने कहा कि वो ज्यादा लोगों को नौकरियां देंगे. सिर्फ 13 फीसदी कंपनियां ही हायरिंग को लेकर उत्सुक नहीं दिखाई दीं. साथ ही 34 फीसदी ने कहा कि वह अपने वर्कफोर्स से संतुष्ट हैं. इनमें से 3 फीसदी अभी तक तय नहीं कर पाए हैं. मैनपावर ग्रुप इंडिया और मिडिल ईस्ट के एमडी संदीप गुलाटी ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत है. इसका असर हायरिंग में भी दिखाई दे रहा है. भारत में घरेलू खपत ज्यादा है. सरकार भी अपना खर्च बढ़ा रही है. साथ ही मैन्युफैक्चरिंग और आउटसोर्सिंग डिमांड भी बढ़ रही है.

इकोनॉमी बढ़ेगी तो बेरोजगारी अपने आप कम होगी
पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा था कि भारत की इकोनॉमी तेजी से आगे बढ़ रही है. हम मजबूत स्थिति में हैं. सरकार की तरफ से स्किल डेवलपमेंट पर जबरदस्त काम किया जा रहा है. इकोनॉमी के मजबूत होने के साथ ही हम बेरोजगारी को भी कम कर पाएंगे.