भारत की बेटी मेडल विजेता प्रीति पाल 13 सितंबर को मुजफ्फरनगर आएंगी

India's daughter medal winner Preeti Pal will come to Muzaffarnagar on September 13
India's daughter medal winner Preeti Pal will come to Muzaffarnagar on September 13
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पैरा ओलंपिक में 2 रजत पदक विजेता भारत की बेटी प्रीति पाल का स्वागत कार्यक्रम 13 सितंबर 2024 को 11 बजे सुबह भंगेला चैक पोस्ट पर सर्व समाज के द्वारा किया जाएगा। प्रीति पाल के स्वागत में सर्व समाज की लगभग 500 से ज्यादा गाड़ियां भंगेला चैक पोस्ट पर प्रीति पाल का स्वागत करेगी।

वहां से प्रीति पाल को लेकर मुजफ्फरनगर शहर में शिव चौक से होते हुए अहिल्याबाई चौक पर मां देवी अहिल्याबाई होल्कर को माल्यार्पण करते हुए वहां से भोपा रोड पुल से विश्वकर्मा चौक व वहां से शहीद प्रेमपाल चौक होते हुए गांव बिलासपुर में भी भव्य स्वागत किया जाएगा।

बिलासपुर से भिककी चौराहा से बेहड़ा सादात मैन रोड पर जितने भी गांव हैं सब जगह प्रीति पाल के स्वागत की तैयारी की जा रही है।

बेहड़ा सादात होते हुए खुझेड़ा, जटवाड़ा, तालडा से जानसठ मोड़ होते हुए सिलारपुर, सम्भलहेड़ा से मीरापुर में मैक्स मिलियन रेस्टॉरेंट पर स्वागत होते हुए, कैथोड़ा, पूठी इब्राहिमपुर से रामराज होते हुए अपने पैतृक गांव हासमपुर पहुंचेगी।