इंदौर में युवक ने थाने के बाहर खुद को आग लगाई, सूदखोरों पर परेशान करने का लगाया आरोप

Indore: Youth sets himself on fire outside police station, accuses money lenders of harassing him
Indore: Youth sets himself on fire outside police station, accuses money lenders of harassing him
इस खबर को शेयर करें

इंदौर; इंदौर के महू के कोतवाली थाना परिसर में एक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। वह 40 फीसदी झुलस गया। गंभीर हालत में उसे इंदौर रेफर किया गया है। आग लगाने वाले युवक का नाम अक्षय यादव है। उसने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह ब्याज के रुपए के लेन-देन से परेशान था। उसने मोहल्ले में ही रहने वाले जय यादव से दो साल पहले 20 हजार रुपए लिए थे। इसके बाद से अभी तक वह लाखों रुपए उन लोगों को दे चुका है। उसके बाद भी वे लोग लगातार परेशान कर रहे थे। भोपाल जिले के लिए राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के तहत 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी को भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

इसी तरह अन्य स्थानीय अवकाशों में 25 अक्टूबर को दशहरा के दूसरा दिन और 13 नवंबर को दीपावली के दूसरा दिन के लिए भोपाल जिले में अवकाश घोषित किया गया है। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसम्बर 2023 को रविवार होने के कारण केवल स्थानीय अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है।

भोजशाला में मूर्ति रखने के मामले में एक गिरफ्तार

भोजशाला में मूर्ति रखने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। रवि चौधरी नाम का आरोपी धार के ग्राम रिंगनोद का रहने वाला है। मंगलवार शाम पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। आरोपी रवि चौधरी ने अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। अब मामले में पांच अन्य आरोपियों की पहचान पुलिस कर चुकी है। हालांकि रवि चौधरी को पुलिस की टेक्निकल टीम के माध्यम से आरोपी बनाया गया हैं।

पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि अब तक बहुत सज्जनता दिखाई है। अब राक्षसों से निपटने के लिए अग्निबाण का उपयोग करना पड़ेगा। अभी तक मैं सोच रहा था कि शेर को न जगाओ। बमोरी की खुली लड़ाई अब राघौगढ़ से होगी। बता दें कि पंचायत मंत्री के बारे में कई दिनों से वीडियो वायरल होने की अफवाह उड़ रही है। मंगलवार को पंचायत मंत्री भोपाल से गुना पहुंचे। इस दौरान गादेर गुफा पर उनका स्वागत किया गया। यहां पंचायत मंत्री ने कहा कि “आपका संजू भैया ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे कार्यकर्ताओं का सिर नीचा हो। अभी तक मैंने बहुत सज्जनता दिखाई।

मगर, राक्षसों से निपटने के लिए अब अग्निबाण का उपयोग करना ही पड़ेगा। अब छोड़ेंगे नहीं किसी को भी। जो लोग बमोरी के विकास में रुकावट पैदा कर रहे हैं, आपके-हमारे दुख-दर्द में जिन्होंने सहभागिता नहीं निभाई, उनको सबक सिखाना कर्तव्य बन गया है। इस चुनौती के साथ कि किसमें कितना दम है, आ जाओ सामने।”