Infinix HOT 10S भारत में 15 मई तक होगा लॉन्च, कई धांसू फीचर्स से है लैस, जानिए कीमत

इस खबर को शेयर करें

Infinix Hot 10S इस महीने भारत में डेब्यू करने वाला है। बता की यह फोन पिछले महीने इंडोनेशिया में पेश किया गया था और अब यह मई के दूसरे हफ्हते तक भारत में आने वाला है। हालांकि फिलहाल कंपनी ने लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन स्मूथ डिस्प्ले, क्लासी डिजाइन, हाई-गेमिंग परफॉर्मेंस और सूपीरियर कैमरा के साथ आएगा। आइए आपको बताते इस फोन के संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में..

Infinix Hot 10S की कीमत 
Infinix का यह स्मार्टफोन NFC और नॉन-NFC वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत इंडोनेशिया में 130 डॉलर (यानी करीब 9,700 रुपए) रखी गई थी। वहीं 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के वेरिएंट की कीमत 120 डॉलर (यानी करीब 9,000 रुपए) है। ऐसे में उम्मीद जा रही है कि इस फोन को भारत में 10000 से 15000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Infinix Hot 10S के स्पेसिफिकेशन
>> Infinix Hot 10S में 6.82 इंच का HD + IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 X 1,640 पिक्सल है। जिसके साथ 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेंट और आस्पेक्ट रेशिया 20.5:9 है। 

>> फोन के पीछे आपको एक चौकोर आकार का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा जो ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एआई लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

>> फोन के दोनों वैरिएंट में MediaTek’s Helio G85 प्रोसेसर हैं। यह फोन फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है। 

>> बैटरी की बात करें तो नॉन-NFC वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी है, और NFC मॉडल में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। दोनों डिवाइस के साथ 10W का चार्जर आता है। जिसके साथ 62 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 50.02 घंटे तक टॉक टाइम मिलता है। 

>> कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई एसी, ब्लूटूथ, 3.5mm जैक, एफएम, माइक्रो यूएसबी पोर्ट आदि शामिल है। इसके अलावा, फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है।