मुजफ्फरनगर के बुढाना में बन रहे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

Inspection of sewage treatment plant being built in Muzaffarnagar Budhana
Inspection of sewage treatment plant being built in Muzaffarnagar Budhana
इस खबर को शेयर करें

मुज़फ्फरनगर। जल निगमं द्वारा तहसील बुढाना हिंडन नदी के किनारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

परियोजना प्रबंन्धक नगर कार्य ईकाई प्रवीण कुट्टी एवं परियोजना अभियन्ता रविकान्त के आदेशानुसार तहसील बुढाना के नगर पंचायत बुढाना में श्मशान घाट के पास हिंडन नदी के किनारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य किया जा रहा है। आज एसबीआर के सलैक्टर जोन की दीवार का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस निर्माणाधीन कार्य ;एसटीपी 10 एमएलडीद्ध का निरीक्षण जल निगम से सहायक परियोजना अभियन्ता अजय कुमार आर्य द्वारा एंव एजिस इंजिन्यिरस लिमिटेड से विवेक कुमार वर्मा के द्वारा किया गया ।