1400 रुपये में मिल रहा था iPhone 15 Pro Max, शख्स ने किया ऑर्डर तो Flipkart ने किया ऐसा खेल

iPhone 15 Pro Max was available for Rs 1400, when the person ordered it, Flipkart played this game
iPhone 15 Pro Max was available for Rs 1400, when the person ordered it, Flipkart played this game
इस खबर को शेयर करें

iPhone 16 Series लॉन्च होने के बाद भी iPhone 15 Pro Max का काफी क्रेज है. फोन की कीमत कम होती है तो फैन्स उसको खरीद लेते हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर लेटेस्ट आईफोन्स पर कई बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स मिलते हैं, जिससे कीमत काफी कम हो जाती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि लाख से ज्यादा रुपये का आईफोन 2 हजार सस्ते में मिल रहा है? जी हां, फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 Pro Max को 1352 रुपये में बेचा जा रहा था. शख्स की नजर पड़ते ही उसने तुरंत बुक कर दिया. यह कीमत 250GB वेरिएंट की थी.

1352 रुपये में मिल रहा था iPhone 15 Pro Max

शख्स ने उसको ऑर्डर कर दिया और आने का इंतजार करने लगा. बता दें, फोन पर 99% का डिस्काउंट मिल रहा था. फ्लिपकार्ट ने भी फोन को शिपिंग प्रोसेस में डाल दिया था. शख्स को यकीन हो गया कि उसके पास 1400 रुपये से कम में iPhone 15 Pro Max मिल जाएगा. तभी फ्लिपकार्ट ने ऑर्डर को कैंसिल कर दिया. उससे शख्स भड़क गया और उसने फ्लिपकार्ट को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट डाल दी.

पोस्ट हुई वायरल

हिमांशू नाम के एक्स यूजर ने प्रिंटशॉट डाला, जिसमें फोन की कीमत और कैंसिल स्टेटस नजर आ रहा है. उसने कैप्शन में लिखा, ‘हेलो फ्लिपकार्ट, मैं आईफोन ऑर्डर किया था, जिसमें 99 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा था. शिपिंग करने के बाद आपने ऑर्डर कैंसिल कर दिया. इसकी वजह आपने प्राइज एरर बताया. इसका लॉजिक क्या है. क्या मुझे शिकायत करनी चाहिए.’

इस पर फ्लिपकार्ट ने जवाब दिया, ‘ऑर्डर रद्द होने से हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. आप अपनी चिंता के समाधान के लिए हम पर भरोसा कर सकते हैं. कृपया यहां क्लिक करके अपने फ्लिपकार्ट अकाउंट की गोपनीयता के लिए निजी चैट के माध्यम से अपना ऑर्डर आईडी हमारे साथ शेयर करें.’ बता दें, फ्लिपकार्ट पर अब फोन की कीमत 1,34,900 रुपये हो गई है. बता दें, फोन में 6.7-इंच का XDR डिस्पले, 48MP+12MP+12MP कैमरा और सामने 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. फोन में A17 Pro चिपसेट मिलता है.