- टला बड़ा हादसा! पटरियों पर रखा था खंभा, लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक; पटलने से बची देहरादून एक्सप्रेस - September 19, 2024
- तिरुपति मंदिर का प्रसाद जिस घी से बना, उसमें मिली पशुओं की चर्बी, सामने आई लैब रिपोर्ट - September 19, 2024
- सस्ता होगा ऑनलाइन सामान मंगाना! नितिन गडकरी ने कर दिया ‘ऐलान’, जानें क्या है 5 साल का प्लान - September 19, 2024
हर इंसान का दिमाग एक समान नहीं होता है. कुछ लोगों को कहा जाता है कि उसके पास कम दिमाग है. वहीं कुछ लोग दिमाग के इतने तेज होते हैं कि उनका ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं. इस वीडियो में एक बच्चे की ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
IPS अधिकारी ने की ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ की तारीफ
वीडियो IPS अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने भी बच्चे की ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ की जमकर तारीफ की है. वीडियो देखकर आप भी कहेंगे कि बच्चे का ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ गजब का है. अपने तेज दिमाग की वजह से यह बच्चा अपने बड़े भाई को भी मात दे देता है.
Presence of mind. pic.twitter.com/r1Vyoo1UBf
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 19, 2022
वीडियो देखकर आप भी सोच पड़ जाएंगे कि इतने छोटे बच्चे का दिमाग कितना अधिक तेज है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भाई स्कूल से आ रहे होते हैं. इस दौरान बड़ा भाई घर का दरवाजा खोलकर जल्दी से अंदर घुसता है. देख सकते हैं कि वह जल्दी से अंदर घुसकर दरवाजा बंद करने लगता है, जिससे कि उसका छोटा भाई अंदर न आने पाए. देखें वीडियो-
बिजली की तेजी से दरवाजे में स्वेटर फंसाता है बच्चा
हालांकि उसे नहीं पता था कि उसके छोटे भाई का दिमाग बिजली जैसे तेज है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दरवाजा बंद भी नहीं हो पाता है और वह अपना स्वेटर दरवाजे पर दे मारता है. देखा जा सकता है कि स्वेटर सीधे जाकर दरवाजे के बीच में फंस जाता है, जिससे बड़ा भाई ठीक से दरवाजा बंद नहीं कर पाता. इसके बाद वह आराम से आकर दरवाजा खोलता है और अंदर घुस जाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि ये सब करने के दौरान बड़े भाई से उसकी धक्का-मुक्की भी होती है, लेकिन अंत में जीत छोटे भाई की होती है. महज 6 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि बच्चा दिमाग के खेल में वैज्ञानिकों को भी पीछे छोड़ देगा. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दबंग स्टाइल’