आसान नहीं ‘पापा की परी’ को संभालना, बस ये 4 बातें रखें ध्यान, फिर आपके ही गाएगी गुण

It is not easy to handle 'Papa's angel', just keep these 4 things in mind, then your own qualities will sing
It is not easy to handle 'Papa's angel', just keep these 4 things in mind, then your own qualities will sing
इस खबर को शेयर करें

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि हर इंसान का व्यवहार एक-दूसरे से बहुत अलग होता है। कुछ लोग जहां शांत किस्म के होते हैं, तो कइयों को हंसना-बोलना पसंद होता है। बिल्कुल यही अप्रोच उनकी शादीशुदा जिंदगी में भी देखने को मिलती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ जोड़े जहां पूरी तरह एक-दूसरे का सपोर्ट करके अपनी शर्तों पर जिंदगी बिताना पसंद करते हैं, तो कई अपने पार्टनर पर ही निर्भर होते हैं। हालांकि, कपल्स की पसंद-नापसंद एक-दूसरे से अलग होना इतना बड़ा भी मुद्दा नहीं है। लेकिन वैवाहिक रिश्ते में परेशानी तब ज्यादा आती है, जब आपकी पति से ज्यादा पत्नी अपने परिवार की लाडली होती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि जो लड़कियां लाड प्यार में पली-बड़ी होती है, उन्हें समझ पाना दूसरों के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसी लड़कियां न केवल हर पल आपसे अच्छा होने की उम्मीद कर सकती हैं बल्कि शादी के शुरूआती महीनों में उन्हें एडजस्ट करने में भी काफी परेशानी आती है। ऐसे में अगर आप भी ‘पापा की परी’ से शादी करने जा रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की बेहद जरूरत है। (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)

प्यार की चाह में
यदि आपने एक ऐसी लड़की से शादी की है, जिसे अपने घर में बेइंतहा प्यार मिला हो, तो वह आपसे भी यही उम्मीद करेगी। हो सकता है कि आप उनके पेरेंट्स की तरह उन्हें बड़े रेस्टोरेंट में डिनर कराने ना ले जा सके। हो सकता है कि आप उनके ऊपर बहुत सारा पैसा न खर्च कर सके, जितना उनके पैरेंट्स करते थे।

लेकिन इसके बाद भी आप उनके लिए छोटी-छोटी चीजें करना जारी रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें बचपन से ही पैंपर वाले माहौल में रहने की आदत है। अगर ये सब एकदम से बंद हो जाएगा, तो इसका बुरा असर उन पर पड़ सकता है।

इमोशन्स का रखना ख्याल
बहुत सी लड़कियां अभी भी ऐसी हैं, जिनकी बचपन में हर डिमांड पूरी की जाती थी। वह जो कुछ भी अपने पेरेंट्स से मांगती थीं, उन्हें झट से मिल जाता था। यही एक वजह भी है कि ज्यादातर डिमांड पूरी हो जाने की वजह से उनके जेहन में एक अजीब लेवल का जिद्दीपना घर कर लेता है।

ऐसी लड़कियां न केवल बहुत ज्यादा इमोशनल होती हैं बल्कि डिमांड न पूरी हो पाने की वजह से वह अपने साथी से गुस्सा भी हो जाती हैं। हालांकि, ऐसे में सबसे सही तो यही है कि इस सिचुएशन को पूरी तरह से प्यार से हैंडल किया जाए। हो सकता है कि आपके समझाने के बाद उनके व्यवहार में थोड़े बदलाव आएं।

अटेंशन देना भी जरूरी
अगर आपकी पत्नी अपने माता-पिता की लाडली रह चुकी है, तो आपको समझना होगा कि उन्हें हर बात में अटेंशन लेने की आदत है। वह बिल्कुल ऐसा ही आपसे भी उम्मीद करती हैं। हालांकि, हर समय अपने पार्टनर को अटेंशन देना थोड़ा मुश्किल हो है। लेकिन फिर भी आप उन्हें कभी-कभार स्पेशल फील करा सकते हैं। अपनी पत्नी को एहसास दिलाएं कि वह आपकी लाइफ का कितना जरूरी हिस्सा हैं।

मेल इगो संभाले
अगर आपने पापा की परी से शादी की है, तो आपको अपना मेल इगो थोड़ा इग्नोर करना पड़ेगा। हो सकता है शादी के बाद भी उनके घर वाले उन्हें प्यार दिखाने के लिए गिफ्ट-पैसे देते हो। उसमें बुरा लगने की कोई बात नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसी लड़कियां पापा-मम्मी की लाडली होती हैं।

शादी के बाद भी माता-पिता ऐसे बच्चों पर प्यार लुटाते रहते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आप उनकी महंगी गिफ्ट के बदले उन्हें कुछ नहीं दे पा रहे हो। ऐसे में कोशिश करे की कभी सासू मां की पसंद की साड़ी या घर की किसी और सदस्य को अपने बजट के अंदर रिटर्न गिफ्ट दे दें।