जैकी और वाशु भगनानी ने अली अब्बास जफर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, फंड के हेरफेर का आरोप

इस खबर को शेयर करें

पूजा एंटरटेनमेंट के वाशु भगनानी और उनके बेटे जैकी भगनानी ने फिल्म निर्माता अली अब्बास जफर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। ये शिकायत 3 सितंबर को दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि जफर ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने लगभग 9.50 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी।

वाशु भगनानी और उनके बेटे की शिकायत में अली अब्बास के खिलाफ जबरदस्ती, आपराधिक विश्वासघात, जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग, आपराधिक धमकी, उत्पीड़न, आपराधिक मानहानि और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

भगनानी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि जफर ने इन फंडों का इस्तेमाल अबू धाबी स्थित एक शेल कंपनी के जरिए किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि मुंबई की बांद्रा पुलिस अली अब्बास जफर को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

अली अब्बास ने भी की शिकायत
अली अब्बास ने भी भगनानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उन्हें ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन करने के लिए फीस नहीं मिली है, जो 7.30 करोड़ है। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक अली ने डायरेक्टर्स एसोसिएशन में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की और इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है। इसके बाद फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) की ओर से वाशु भगनानी को पत्र भेजकर अली अब्बास के बकाया भुगतान न करने का कारण पूछा गया है।

पूजा एंटरटेनमेंट की ओर से अली अब्बास के पेमेंट न देने वाले आरोप से इनकार किया गया है। वाशु की कंपनी की तरफ से कहा गया कि बकाया भुगतान को लेकर अली ने जो भी दावे किए वो झूठे हैं और अगर उनके पास इसका कोई सबूत है तो उसे पेश करने की बात भी कही गई है।

बता दें कि ओरिजिनल ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन और गोविंदा था। ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म का रीमेक अप्रैल 2023 में रिलीज हुआ था और इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अहम किरदार निभाए थे। ये फिल्म दर्शकों को पसंद हीं आई और अब इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।