Jawan Day 1 BO Collection: दर्शकों ने शाहरुख को दिया बेशुमार प्यार, पहले ही दिन टूटा ‘पठान’ की ओपनिंग का रिकॉर्ड

Jawan Day 1 BO Collection: Audience gave immense love to Shahrukh, 'Pathan' opening record broken on the very first day
Jawan Day 1 BO Collection: Audience gave immense love to Shahrukh, 'Pathan' opening record broken on the very first day
इस खबर को शेयर करें

दर्शकों का सिनेमाघरों तक लौटना शुरू होते ही सिनेमा का असली धमाल शुरू हो चुका है। शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ ने पहले ही दिन वो कर दिखाया है जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक कोई फिल्म नहीं कर सकी। फिल्म के हिंदी संस्करण ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन में शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म के तमिल और तेलगू संस्करणों ने भी रिलीज के पहले दिन बेहतरीन कमाई की है।

एडवांस बुकिंग के पहले ही दिन से करिश्मा दिखाती रही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, नयन तारा और विजय सेतुपति स्टारर निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म के हिंदी संस्करण ने पहले दिन करीब 65 करोड़ रुपये की कमाई की है। ‘जवान’ के तमिल और तेलुगु संस्करणों दोनों की पहले दिन की कमाई पांच-पांच करोड़ रुपये रही है।

शाहरुख खान और गौरी खान की फिल्म निर्माण कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘जवान’ करीब 350 करोड़ रुपये में बनी फिल्म है और अपनी लागत के 20 फीसदी से ज्यादा की कमाई पहले ही दिन करके इसने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने समान रूप से पसंद किया है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले ही वीकएंड में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पार कर जाएगी।

देश में अब तक रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ के नाम रहा है। इस फिल्म में भी शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण थीं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 57 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। इस फिल्म ने ही हिंदी सिनेमा बनाम साउथ सिनेमा के कंपटीशन में पहली बार एक बड़ी लकीर भी खींची थी।

देश में हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक सबसे ज्यादा ओपनिंग पाने वाली पांच फिल्में इस प्रकार हैं:
फिल्म पहले दिन की कमाई
जवान (2023) 65 करोड़ रुपये
पठान (2023) 57 करोड़ रुपये
केजीएफ 2 (2022) 53.95 करोड़ रुपये
वॉर (2019) 53.35 करोड़ रुपये
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (2018) 52.25 करोड़ रुपये