आज शामली में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव, जाने क्या है प्रोग्राम

इस खबर को शेयर करें

शामली। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बुधवार को शामली आएंगे। यहां संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी चुनाव प्रचार करेंगे। अखिलेश और जयंत चौधरी चुनावी रथ से रोड शो करेंगे। शामली में जनसंपर्क करते हुए कांधला, एलम, बड़ौत के रास्ते बागपत पहुंचेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत के शामली पहुंचने की सूचना से सपा व रालोद के नेताओं में ने अपनी तैयारियों को जोर शोर से शुरू कर दिया था। पार्टी नेताओं के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी गई है। मंगलवार को प्रत्याशियों ने भी लोगों से जन सम्पर्क कर पार्टी नेताओं का स्वागत करने और उनके ओजस्वी भाषणों को सुनने का आह्वान किया था।