- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
JDU Former MLC Manorama Devi: गया में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए ने छापेमारी की. एपी कॉलोनी में स्थित आवास पर सुबह 4 बजे से एनआईए की छापेमारी चल रही है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी का नक्सली कनेक्शन सामने आ रहा है.
सुबह 4 बजे से ही घर में सर्च ऑपरेशन जारी
एनआईए (NIA) की टीम ने गया के स्थानीय पुलिस से हेल्प मांगी थी. जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के घर एनआईए की छापेमारी के वक्त चारों तरफ पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. एनआईए की टीम गुरुवार सुबह 4 बजे से ही घर में सर्च ऑपरेशन कर रही है. हालांकि, अभी तक एनआईए की इस कार्रवाई की कोई ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है.
सुरक्षाबलों के साथ जदयू नेता के घर पहुंची थी NIA
मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए की टीम बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के साथ जदयू नेता के घर पहुंची थी. घर के मेन गेट पर जवान तैनात किया गया है. साथ ही किसी को अंदर बाहर होने की इजाजत नहीं दी है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम घर के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. गया के एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि एनआईए की टीम ने हेल्प मांगी थी.
नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से एमएलसी रह चुकी हैं मनोरमा देवी
बता दें कि बिहार विधान परिषद की मनोरमा देवी सदस्य रह चुकी हैं. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू से वह एमएलसी रह चुकी हैं. जदयू के पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के पति का नाम बिंदी यादव उर्फ बिंदेश्वरी यादव है, जिनकी मौत हो चुका है.