Jio Down: जियो सर्विस बंद! सिग्नल नहीं और मोबाइल इंटरनेट में दिक्कत

Jio Down: Jio service down! No signal and problem with mobile internet
Jio Down: Jio service down! No signal and problem with mobile internet
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। रिलायंस जियो की सर्विस ठप हो गई है। ज्यादातर यूजर्स के मोबाइल में सिग्नल नहीं आ रहे हैं। 20 प्रतिशत लोगों ने इंटरनेट कनेक्टिविटी में बाधा होने की रिपोर्ट डाउनडिटेक्टर पर की है। 14 प्रतिशत लोगों को जियो फाइबर चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। रिलायंस जियो की वेबसाइट भी सही तरह से काम नहीं कर रही और न ही यूजर्स जियो ऐप को एक्सेस कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर पर 12 बजे के करीब 10 हजार से अधिक शिकायतें हैं। आउटेज की परेशानी दिल्ली, लखनऊ और मुंबई जैसे शहरों से अधिक रिपोर्ट की गई हैं।

डाउनडिटेक्टर पर हजारों रिपोर्ट
जियो की सर्विस डाउन होने की शिकायत देशभर से यूजर्स कर रहे हैं। एक्स पर भी जियो डाउन ट्रेंड कर रहा है। लोग जियो के लिए मीम शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो अंबानी के भी मीम शेयर करना शुरू कर दिए हैं। गूगल ट्रेंड पर भी यूजर्स जियो डाउन सर्च कर रहे हैं।

यूजर्स निकाल रहे भड़ास
जियो यूजर्स मीम्स शेयर कर एक-दूसरे पूछते नजर आ रहे हैं कि क्या उन्हें भी जियो सर्विस को लेकर परेशानी आ रही है। जियो यूजर्स ने नेट न चला पाने को लेकर भी अपनी परेशानी एक्स हैंडल पर मीम्स के जरिए शेयर की है।एक यूजर ने लिखा है आज जियो का हॉलिडे है। जबकि एक अन्य यूजर एक्स पर लिखा ” भाईयों में परेशान हो रहा हूं।

कंपनी की नहीं आई प्रतिक्रिया
देशभर में हुए इस आउटेज को लेकर फिलहाल रिलायंस जियो की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।