
- Breast Cancer Awareness Month: ब्रेस्ट में दिखें ये 6 लक्षण तो गलती से भी ना करें इग्नोर, हो सकता है स्तन कैंसर - October 4, 2023
- OMG: महिला ने 10 मिनट के भीतर एक के बाद एक 6 बच्चों को दिया जन्म, अंत में दिखा सबसे बड़ा अजूबा - October 4, 2023
- 5G के आने से भारत को मिली बड़ी कामयाबी, Internet Speed के मामले में UK, जापान सबको पछाड़ा - October 4, 2023
Jio Down: देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio जहां यूजर्स के लिए डेली कोई न कोई अच्छी खबर लेकर आती है. वहीं आज यूजर्स इसकी वजह से काफी परेशान है क्योंकि अचानक से Jio का सर्वर बिल्कुल डाउन हो गया है और यूजर्स इसकी किसी भी सर्विस का इस्तेमाल नहीं पा रहे. Jio यूजर्स ने सर्वर डाउन होने की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है. साथ ही कई यूजर्स इसकी वजह से नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं. क्योंकि फोन Jio का नेटवर्क नहीं आने के कारण न तो वह कॉल कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का उपयोग हो रहा है.
इंटरनेट आउटेज ट्रेक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक अभी तक 4,000 से अधिक लोग Jio का सर्वर डाउन होने की सूचना दे चुके हैं. Downdetector ने यह भी बताया है कि भारत में यूजर्स को jio नेटवर्क के इस्तेमाल में समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यूजर्स की ओर से लगातार शिकायतें आ रही हैं. अभी तक 4,000 से अधिक यूजर्स jio सर्वर डाउन होने की जानकारी दे चुके हैं. लेकिन jio की ओर से अभी तक इस बारे में कोई अपडेट सामने नहीं आया है.