
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
Meesho Jobs. ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मीशो अगले त्योहारी सीजन में करीब 5 लाख जॉब्स क्रिएट करेगा। मीशो ने अपने सेलर्स को त्योहारी सीजन के लिए अपनी आवश्यकताओं के अनुसार करीब 3 लाख से अधिक सीजनल कर्मचारियों को नियुक्त करने का अनुमान लगाया है।
सीजनल जॉब्स में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी
सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स फर्म मीशो ने कहा कि वह आगामी त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम ज्यादा जॉब्स देंगे। कहा कि हमने अपने विक्रेता और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के भीतर लगभग 5 लाख सीजनल जॉब्स क्रिएट करेंगे। यह पिछले साल मीशो द्वारा दी गई सीजनल नौकरियों की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा है। मीशो का लक्ष्य ईकॉम एक्सप्रेस, डीटीडीसी, इलास्टिक रन, लोडशेयर, डेल्हीवरी, शैडोफैक्स और एक्सप्रेसबीज जैसी थर्ड पार्टी प्लेयर्स भी 2 लाख से ज्यादा क्रिएट करेंगे। इनमें से 60 प्रतिशत मौके टियर-III और टियर-IV शहरों में होंगे। इन जॉब्स में मुख्य रूप से डिलीवरी पिकिंग, सॉर्टिंग, लोडिंग, अनलोडिंग और रिटर्न जैसे कार्यों के लिए होंगे। साथ ही डिलीवर मैन के लिए भी ढेर सारे अवसर होंगे।
त्योहारी सीजन में बढ़ जाती है डिमांड
कंपनी के मुख्य पूर्ति अधिकारी सौरभ पांडे ने कहा कि हम इस त्योहारी सीजन के दौरान मांग में पर्याप्त वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। इस अवसरों पर हम कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने और छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा मीशो अपने विक्रेताओं को त्योहारी सीजन में जरूरत के हिसाब से करीब 3 लाख जॉब्स पैदा करने की उम्मीद कर रहा है। यह सीजनल कर्मचारी कस्टमर्स की डिमांड पूरी करने के लिए पैकेजिंग और छंटाई सहित विभिन्न कार्यों में मीशो की सहायता करेंगे। इसके अलावा मीशो के 80 प्रतिशत से अधिक विक्रेता नए उत्पाद पेश करने और फैशन एक्सेसरीज जैसी नई श्रेणियों में बिजनेस करना चाहते हैं। वे डिमांड को पूरा कर सकें इसके लिए हम 30 प्रतिशत से अधिक विक्रेताओं को इंवेंट्री बढ़ाने और भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए कहेंगे।