अभी-अभी: देश की जनता को बड़ा झटका, आज रात 12 बजे से पूरे देश में…

Just now: A big blow to the people of the country, from 12 o'clock tonight...
Just now: A big blow to the people of the country, from 12 o'clock tonight...
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। New Toll Rate: एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर आज आधी रात के बाद यानी एक अप्रैल से सफर करना महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल टैक्स (Toll Tax) बढ़ा दिया है। अलग-अलग श्रेणी के वाहनों को पहले के मुकाबले पांच से 15 फीसद तक अधिक शुल्क देना पड़ेगा। वहीं, कम दूरी के लिए 10 फीसद तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा। दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-हिसार, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-बुलंदशहर और दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर भी टोल टैक्स बढ़ा है।

दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-मेरठ और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल दर बढ़ाने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। दिल्ली से हापुड़ जाने वाले चार पहिया वाहनों टोल टैक्स में 6.45 फीसद की बढ़ोतरी की गई है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में पांच से सात फीसद की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी पांच फीसद का इजाफा हुआ है।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर अब 420 के बजाय 495 रुपये देने होंगे

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों का टोल 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा। कार और जीप जैसे चौपहिया वाहनों के लिए मौजूदा टोल 270 रुपये के बजाय 320 रुपये और मिनी बस और टेम्पो जैसे वाहनों के लिए मौजूदा टोल 420 रुपये के बजाय 495 रुपये चुकाना होगा।

आज रात से एक्सप्रेसवे और नेशनल हाइवे पर चलना होगा 7% तक महंगा, देखें टोल टैक्स की नई दरें

टू-एक्सल ट्रकों के लिए टोल मौजूदा 585 रुपये से बढ़कर 685 रुपये हो जाएगा। बसों के लिए यह 797 रुपये से बढ़कर 940 रुपये हो जाएगा। जबकि, थ्री-एक्सल ट्रकों को 1,380 रुपये के बजाय 1,630 रुपये और मल्टी-एक्सल ट्रकों और मशीनरी-वाहनों को 1,835 रुपये के बजाय 2,165 रुपये का भुगतान करना होगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें इस प्रकार हैं

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन यानी कार के लिए अब टोल के रूप में 685 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए 1090 रुपये देने होंगे। बस और ट्रक के लिए 2195 रुपये देने होंगे। निर्माण कार्य की भारी मशीनों के लिए 3365 रुपये लिए जाएंगे। इसके अलावा बड़े आकार के यान के लिए 4305 रुपयेनिर्धारित किए गए हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नई दरें

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन पर टोल 655 रुपये लगेगा। हल्के व्यवसायिक वाहन के लिए 1035 रुपये देने होंगे। जबकि, बस या ट्रक के लिए 2075, भारी निर्माण कार्य मशीन के लिए 3170 और विशाल आकार वाहन के लिए 4070 रुपये देने होंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां टोल पर मेरठ के लिए चार पहिया वाहनों को अब 155 की जगह ₹160 चुकाने होंगे। वहीं दिल्ली-हापुड़ के लिए सराय काले खां- छिजारसी 155के बाजय ₹ 165 देने होंगे।

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज से लागू होने वाली चार पहिया वाहनों की टोल दरें मुख्य टोल (सोहना) से नीचे दी गई हैं।

केएमपी – ₹95
शमशाबाद – ₹185
शीतल – ₹255
पीनान – ₹305
भदराज – ₹415
डूंगरपुर – ₹480
बड़का पारा – ₹525
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर मुख्य टोल (कुंडली से)

मवीकलां – 35
दुहाई – 95
मेरठ एक्सप्रेसवे – 105
डासना – 110
दादरी – 150
फतेहपुर रामपुर – 170
मौजपुर – 225
छज्जुनगर (पलवल) – 280
वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर इतना बढ़ा रेट

वाराणसी-गोरखपुर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों निजी वाहनों पर 5 रुपये और कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 40 रुपये तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है। अब हल्के चार पहिया वाहन से 135 रुपये, वाणिज्यिक चारपहिया वाहन 220 रुपये, छह टायर ट्रक और बस से 465 रुपये, 10 टायर ट्रक 505 रुपये, 12 टायर ट्रक 730 रुपये और ट्रॉला ट्रक 885 रुपये देंगे।

लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच पर अब इतना लगेगा टोल

लखनऊ को दूसरे जिलों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल छह टोल बूथ हैं। उन्नाव को लखनऊ से जोड़ने वाले एनएच-25 पर नवाबगंज टोल प्लाजा पर अब कार के लिए मासिक पास 3,075 रुपये, हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) के लिए मासिक पास 4,965 रुपये और बस के लिए 10,405 रुपये देने होंगे। बाराबंकी से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-56 पर बारा टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,375 रुपये, एलसीवी के लिए 5,450 रुपये और बस यात्रा के लिए 11,425 रुपये मासिक शुल्क लिया जाएगा।

बाराबंकी से लखनऊ का सफर भी महंगा

बाराबंकी से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-28 पर अहमदपुर टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,770 रुपये, एलसीवी के लिए 6,090 रुपये और बस के लिए 12,765 रुपये मासिक शुल्क लिया जाएगा। अयोध्या से लखनऊ को जोड़ने वाले NH-28 पर रौनाही टोल प्लाजा पर कार के मासिक पास के लिए 3,965 रुपये का पेमेंट करना होगा। LCV को 6,405 रुपये और बस को 13,425 रुपये देने होंगे। लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले एनएच 24बी पर दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,710 रुपये, एलसीवी के लिए 5,990 रुपये और बस के लिए 12,550 रुपये शुल्क लिया जाएगा।

सुल्तानपुर से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-731 पर असरोग टोल प्लाजा कार के लिए 3,550 रुपये, एलसीवी के लिए 5,735 रुपये और बस के लिए 12,020 रुपये चार्ज करेगा। मासिक पास का उपयोग करने वाले वाहन अधिकतम 50 यात्राओं के लिए पास का उपयोग कर सकते हैं।