अभी अभीः पीएम मोदी पर बडे मिले की धमकी, आनन फानन में आईबी ने…

Just now: Big threat on PM Modi, IB immediately took action...
Just now: Big threat on PM Modi, IB immediately took action...
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। आईबी की तीन सदस्यीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकी देने के मामले में राजस्थान के डीग जिले में दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद दोनों युवकों को पहाड़ी पुलिस थाने में लाकर पूछताछ की गई।

युवकों के नाम राहुल मेव और शाकिर मेव है। पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक साइबर ठगी भी करते हैं। मालूम हो कि पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसके बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हुई।

ऐसे आईबी ने दबोचा
बता दें कि जिसके फोन से पीएम को धमकी दी गई थी, उस व्यक्ति ने फोन से राजस्थान के दहाना गांव में किसी अन्य व्यक्ति से भी संपर्क किया था। यह सूचना मिलने के बाद आईबी की टीम ने उस स्थान पर दबिश देकर इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान आईबी के साथ पहाड़ी थाने की पुलिस टीम भी थी।