- अभी अभीः हिजबुल्ला टॉप कमांडर इब्राहीम अकील के इजरायल ने उडाये चिथडे-चिथडे-यहां देंखे - September 20, 2024
- तड़पती रही महिलाः प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, सास-ससुर-पति ने सबने मिलकर… - September 20, 2024
- कोर्ट रूम के अंदर जज का ‘एनकाउंटर’, थानेदार ने मारी कई गोलियां, किया आत्मसमर्पण - September 20, 2024
जयपुर। आईबी की तीन सदस्यीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम पर धमकी देने के मामले में राजस्थान के डीग जिले में दबिश देकर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद दोनों युवकों को पहाड़ी पुलिस थाने में लाकर पूछताछ की गई।
युवकों के नाम राहुल मेव और शाकिर मेव है। पुलिस के अनुसार ये दोनों युवक साइबर ठगी भी करते हैं। मालूम हो कि पीएम मोदी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी, इसके बाद जांच एजेंसियां सक्रिय हुई।
ऐसे आईबी ने दबोचा
बता दें कि जिसके फोन से पीएम को धमकी दी गई थी, उस व्यक्ति ने फोन से राजस्थान के दहाना गांव में किसी अन्य व्यक्ति से भी संपर्क किया था। यह सूचना मिलने के बाद आईबी की टीम ने उस स्थान पर दबिश देकर इन दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। दबिश के दौरान आईबी के साथ पहाड़ी थाने की पुलिस टीम भी थी।