अभी-अभीः नूंह को आग में झोंकने वाला कांग्रेस विधायक मन्नान खान गिरफ्तार, हुआ सनसनीखेज खुलासा

Just now: Congress MLA Mannan Khan, the main accused in Nuhu violence, arrested, had set fire
Just now: Congress MLA Mannan Khan, the main accused in Nuhu violence, arrested, had set fire
इस खबर को शेयर करें

नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। मामन खान की गिरफ्तारी की पुष्टि फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश कुमार ने की है। गिरफ्तारी से बचने के लिए खान ने मंगलवार को पंजाब एवम हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर गुरुवार को सुनवाई हुई थी। याचिका में मामन खान ने कोर्ट से राज्य सरकार को एक उच्च स्तरीय एसआईटी गठित करने का निर्देश देने की मांग की थी। कांग्रेस विधायक मामन खान ने मांग की थी कि एसआईटी में पुलिस महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हो और नूंह हिंसा की घटनाओं से संबंधित मामलों को एसआईटी को स्थानांतरित किया जाए।

मामन खान इंजीनियर ने कोर्ट में कहा था कि वह घटना वाले दिन और उससे पहले इलाके में नहीं थे। लेकिन एसआईटी की टीम ने अदालत में वह सारे सबूत पेश किया । जिससे यह साबित हुआ कि घटना के दिन मामन खान इलाके में ही मौजूद थे और लगातार हिंसा में शामिल लोगों के संपर्क में थे। जिससे यह साबित हो गया कि मामन खान का हिंसा भड़काने में पूरा साथ है। इसी को लेकर अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई थी। जिसके बाद गुरुवार देर रात एसआईटी ने मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है।

मामन खान की गिरफ्तारी की पुष्टि एसआईटी इंचार्ज व फिरोजपुर झिरका के डीएसपी सतीश वत्स ने की है। गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस विधायक को कोर्ट में पेश करेगी। मामन खान पर आरोप है की नूंह हिंसा में उनका हाथ है। नूंह हिंसा के दौरान विधायक मामन खान मौजूद था। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री ने भी आरोप लगाया था की मामन खान जहां जहां गए वही से हिंसा भड़की थी.