अभी अभी: भूकंप से हिली हिमाचल की धरती, सहमें लोग, जाने कहां कितना रहा असर

Just now: Himachal's land shook due to earthquake, people are scared, don't know where and how much was the impact
Just now: Himachal's land shook due to earthquake, people are scared, don't know where and how much was the impact
इस खबर को शेयर करें

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रिक्टर स्केल पर 2.8 तीव्रता का हल्का भूकंप (Earthquake In Mandi) आया और ये जानकारी रभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी। आईएमडी के मुताबिक सुबह करीब 4:52 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप 4 किमी की गहराई पर आया।

मंगलवार को भी आया था भूकंप
आईएमडी ने बताया कि इससे पहले भी मंगलवार शाम को हिमाचल के चंबा जिले में 2.1 तीव्रता का भूकंप आया था। आईएमडी ने कहा कि रात करीब 9.15 बजे झटके महसूस किए गए और भूकंप 5 किमी की गहराई पर आया था।