अभी अभीः किसानों और पुलिस में भीषण बवाल, पथराव, लाठीचार्ज, तोड़फोड़, DSP-SHO समेंत दर्जनों घायल

Just now: Huge ruckus between farmers and police, stone pelting, lathi charge, vandalism, dozens injured including DSP-SHO
Just now: Huge ruckus between farmers and police, stone pelting, lathi charge, vandalism, dozens injured including DSP-SHO
इस खबर को शेयर करें

हिसार। पंजाब के किसानों के दिल्ली कूच के बाद लगातार पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो रहा है। वहीं पंजाब के किसानों के साथ ही अब आंदोलन की चिंगारी अब हरियाणा में भड़क गई है। शुक्रवार को हिसार के खेड़ी चौपटा में पुलिस और किसानों में एक बार तकरार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के किसानों के समर्थन में हिसार से कुछ किसान खनौरी बॉर्डर की तरफ कूच कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया।

पुलिस के बार-बार मना करने के बावजूद भी किसान खनौरी बॉर्डर जाने लगे। स्थिति हाथ से निकलती देख पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठी चार्ज कर दिया। यही नहीं किसान आगे न बढ़ सकें इस पुलिस ने ट्रैक्टरों के टायर से हवा निकाल दिया। जिसकों लेकर किसानों भारी आक्रोश देखने को मिला।

लाठी चार्ज व आंसू गैस के जवाब में किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके साथ ही मौके पर खड़े पुलिस के वाहनों को किसानों ने निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की। वहीं किसानों के पथराव में थाना नारनौंद के एसएचओ के घायल होने की जानकारी मिली है।

गौरतलब है कि खेड़ी चौपटा के पक्के मोर्चे पर किसानों ने आज दोपहर 2 बजे खनौरी बॉर्डर जाने आह्वान किया था। खेड़ी चौपटा में पंजाब के किसानों की मांगों के समर्थन में 18 फरवरी से हिसार में किसानों का धरना चल रहा है।