
- नई नवेली दुल्हन की सुहागरात के बाद ऐसे हाल में मिली लाश, देखकर कांप गए घरवाले - December 8, 2023
- यूपी में कोतवाली में दारोगा से चली पिस्टल, पासपोर्ट वेरिफिकेशन को आई महिला की उडी खोपडी - December 8, 2023
- वायरल हुआ विधायकजी का प्राइवेट वीडियो, कमरे में लड़की के साथ ऐसे हाल में… - December 8, 2023
नई दिल्ली:भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी हत्या को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कनाडा की कार्रवाई के बाद भारत सरकार ने भी एक्शन ले लिया है और कनाडाई उच्चायुक्त कैमरन मैके को विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मंगलवार को तलब किया।
विदेश मंत्रालय ने कनाडाई उच्चायुक्त को सूचित किया कि उसने भी पारस्परिक कदम उठाते हुए एक कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया है।
दिल्ली में विदेश मंत्रालय के साथ बैठक के बाद कनाडाई उच्चायुक्त संसद भवन से चले गए। इस कार्रवाई के कारण कनाडाई राजनयिक गुस्से से आग बबूला हो गए हैं। कनाडाई राजनयिक पर इस एक्शन के कारण उनका गुस्सा कैमरे पर साफ दिखा और वह नाराज होकर उच्चायुक्त संसद भवन से जाते दिखें।
गौरतलब है कि भवन से बाहर निकलते हुए जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। कैमरन मैके ने पत्रकारों पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए उनके मुंह पर ही कार का दरवाजा बंद कर दिया और वहां से चले गए।
दरअसल, कनाडा में एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित किए जाने के बाद भारत सरकार द्वारा ये एक्शन लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने आज कनाडा राजनयिक को तलब किया और उन्हें पांच दिनों के भीतर देश छोड़कर जाने के लिए कहा है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ”भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज बुलाया गया और भारत स्थित एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में सूचित किया गया।”