अभी अभीः ‘द कश्मीर फाइल’ को टैक्स फ्री करने पर भडके जयंत चौधरी, बोली ये बात

Just now: Jayant Chaudhary, furious over making 'The Kashmir File' tax free, said this
Just now: Jayant Chaudhary, furious over making 'The Kashmir File' tax free, said this
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा है कि फिल्म की बजाय पेट्रोल डीजल पर शुल्क घटाना चाहिए। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, ‘डीजल , पेट्रोल पर शुल्क घटाओ। किसान के ट्रैक्टर और उपकरण पर टैक्स घटाओ। सिनेमा फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने का क्या अर्थ है।’

माना जा रहा है कि जयंत ने यह निशाना चार राज्यों में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने पर साधा है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाया गया है और इसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है।

यही कारण है कि कर्नाटक, हरियाणा, मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार इसे टैक्स फ्री कर चुकी हैं। माना जा रहा है कि यूपी में भी इसे जल्द ही टैक्स फ्री कर दिया जाएगा।