- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
चंडीगढ़। चंडीगढ़ सेक्टर-10 में करीब शाम छह बजे कुछ लोगों ने एक घर में हैंड ग्रेनेड बम फेंककर हमला किया है। इस घटना की जानकारी परिवार ने पुलिस को दी। सूचना पाकर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। डीजीपी सुरेंद्र यादव, आइजी राजकुमार, एसपी कंवरदीप कौर, एसपी मृदुल और डीएसपी गुरमुख समेत आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर हैं।
ऑटो में आए थे हमलावर
सेक्टर-10 में मकान नंबर 575 में यह हैंड ग्रेनेड फेंका गया है। इस वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार, घटना में तीन हमलावर शामिल थे। जो ऑटो में आए थे। यह मकान एक रिटायर्ड प्रिंसिपल का बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंची सीएफएसएल की टीम
इस बाबत एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धमाके की जोरदार आवाज सुनी जा सकती है। वहीं, घटनास्थल की ओर से एक ऑटो भी आता नजर आ रहा है। मौके पर सीएफएसएल की टीम पहुंच गई है। मामले की जांच जारी है। आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है।