
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
मेरठ के सरधना में मोहल्ला किला में रात करीब तीन बजे एक पावरलूम फैक्टरी में आग लग गई। अचानक आग लगने से मोहल्ले में भगदड़ मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मोहल्ला किला स्थित समर की टेक्सटाइल फैक्टरी में आग लग गई। आग ने कुछ ही पल में विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। फैक्टरी में रखा सामान व मशीन जल कर नष्ट हो गई। उधर, फैक्टरी मालिक समर अंसारी का कहना है कि आग लगने से करीब 15 लाख का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारण की जानकारी की जा रही है।
मेरठ के सरधना में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। बताया गया कि आग लगने से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उधर, सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच रही है।