अभी-अभी: यूपी में मानसून की एंट्री, अगले पांच दिन तक इन जिलों में होगी बारिश

Just now: Monsoon entry in UP, it will rain in these districts for the next five days
Just now: Monsoon entry in UP, it will rain in these districts for the next five days
इस खबर को शेयर करें

लखनऊ: दिन हल्की और मगर्मी और उमस से राहत देने वाली फुहारें मंगलवार से पड़ सकती हैं। पर मौसम में बदलाव सोमवार से ही देखने को मिलेगा। मंगलवार से चार-पांच दिन बदली और बरसात की संभावना जताई है। पारा में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। यह मानसून पूर्व की गतिविधियों का हिस्सा होगा। स्थानीय कारकों का सहयोग ना मिलने से मानसून अभी सोनभद्र के इलाकों में ही ठहरा है। मंगलवार से मानसून की बारिश शुरू होने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक शुरुआत भारी बारिश से हो सकती है। पहले ध्यम, दूसरे दिन तेज बारिश के आसार हैं।