- Schools Closed: हरियाणा में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, परीक्षा भी स्थगित - October 3, 2024
- हरियाणा में खिलाड़ी न बिगाड़ दें BJP का खेल: बृजभूषण केस का अब भी असर, पहले चुनाव में विनेश का रास्ता मुश्किल - October 3, 2024
- Diwali kab hai 2024: 31 अक्टूबर या 1 नवंबर, कब है दिवाली, एक मिनट में दूर करें कन्फ्यूजन, देखें शुभ मुहूर्त - October 3, 2024
सनी देओल की ‘गदर 2’ (Gadar 2) की सक्सेस के जश्न में जहां पूरा देओल परिवार डूबा हुआ है तो वही इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. सनी देओल के छोटे भाई बॉबी देओल की सास मर्लिन आहूजा का निधन हो गया है. इस खबर से पूरा परिवार दुखी है. जानकारी के मुताबिक मर्लिन लंबे वक्त से बीमार थीं.
बॉबी देओल की नहीं रहीं सास
बॉबी देओल की वाइफ तान्या की मां मर्लिन आहूजा का निधन हो गया है. सूत्रों की मानें तो मर्लिन बीते कई दिनों से बीमार थीं और रविवार को देर शाम उनका निधन हो गया. बेटी तान्या के अलावा मर्लिन के दो और बच्चे हैं- विक्रम आहूजा और मुनीषा आहूजा.
जश्न के बीच आई दुखद खबर
रविवार को पूरा देओल परिवार ‘गदर 2’ फिल्म के जश्न में डूबा हुआ था. लेकिन बीमारी की वजह से तान्या की मां इस सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हुई थीं और अचानक उनका देर शाम रविवार को ही निधन हो गया. तान्या की मां मुंबई में ही रहा करती थीं. मर्लिन की बात करें तो वो फैमिली बिजनेस से ताल्लुक रखती थीं. उनके पति देवेंद्र आहूजा सेन्चूरियन बैंक के टॉप बैंकर हुआ करते थे. यहां तक कि फाइनेंसर भी थे. इतना ही नहीं 20वीं सेन्चुरी फाइनेंस लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर भी थे.
मां की वजह से बिजनेस से जुड़ी हैं तान्या
बॉबी देओल की वाइफ तान्या की मां खुद भी बिजनेसवुमेन थीं. इसी वजह से तान्या भी बिजनेस से जुड़ी हुई हैं. तान्या फैशन डिजाइनर के अलावा इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि तान्या का खुद का अपना एक फर्नीचर ब्रांड है, जिसका नाम ‘द गुड अर्थ’ है. इतना ही नहीं तान्या ने कई फिल्मों के लिए कॉस्टयूम भी डिजाइन किया है.