- घूंघट ओढ़े, चूड़ा पहने ससुराल के बाहर धरने पर बैठी नवविवाहिता, जानें क्या है माजरा - November 3, 2024
- चलती कार में लगी आग, पिता और दो बेटियों की मौत, दीवाली मनाकर घर लौट रहा था परिवार - November 3, 2024
- भाई दूज पर रिश्तों का कत्ल, मिठाई-कपड़े संग खून का सामान लेकर पहुंचा भाई..और फिर - November 3, 2024
पटना. बिहार में नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हुआ। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई। मंत्रियों ने पांच-पांच के बैच में शपथ ली। मंत्री बनने वाले कुल 31 विधायकों में RJD से सबसे ज्यादा 16, JDU से 11, कांग्रेस से 2, हम से एक और एक निर्दलीय शामिल है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप शपथ लेने वाले पहले 5 विधायकों में शामिल रहे। नीचे पढ़िए, नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी 31 विधायकों की सूची..
तेजप्रताप यादव (RJD)
विजय चौधरी (JDU)
विजेंद्र यादव (JDU)
आलोक मेहता (RJD)
अफाक आलम (कांग्रेस)
अशोक चौधरी (JDU)
श्रवण कुमार (JDU)
लेसी सिंह (JDU)
सुरेंद्र यादव (RJD)
रामानंद यादव (RJD)
मदन सहनी (JDU)
ललित यादव (RJD)
कुमार सर्वजीत (RJD)
संतोष सुमन (हम)
संजय कुमार झा (JDU)
शीला मंडल (JDU)
समीर महासेठ (RJD)
चंद्रशेखर (RJD)
सुनील कुमार (JDU)
सुमित कुमार (निर्दलीय)
अनीता देवी (RJD)
जयंत राज (JDU)
मोहम्मद जमा खान (JDU)
सुधाकर सिंह (RJD)
इसरायल मंसूरी (RJD)
सुरेंद्र राम (RJD)
कार्तिक सिंह (RJD)
शाहनवाज आलम (RJD)
जितेंद्र कुमार राय (RJD)
शमीम अहमद (RJD)
मुरारी गौतम (कांग्रेस)
अगड़ी जातियों के मंत्रियों की संख्या घटी
महागठबंधन की नई सरकार में सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर मंत्री बनाए गए हैं। ओबीसी-ईबीसी से सबसे ज्यादा 17, दलित-5 और 5 मुस्लिम शामिल हैं। NDA गठबंधन के मुकाबले अगड़ी जातियों का प्रतिनिधित्व इस बार घटा है। पिछली बार अपर कास्ट के 11 मंत्री थे, जो इस बार घटकर 6 हो गए हैं। वहीं पिछली बार OBC-EBC से 13 मंत्री थे, जबकि मुस्लिम 2 मंत्रिमंडल में शामिल थे।
मंत्रिमंडल में सभी जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है। हालांकि सबसे ज्यादा फोकस ओबीसी और ईबीसी पर किया गया है। जाति की बात करें तो सबसे ज्यादा यादव जाति के 6 विधायक इस बार मंत्रिमंडल में शामिल हैं। आरजेडी की तरफ से 5 और जदयू की तरफ से एक यादव विधायक मंत्री बने हैं। पिछले मंत्रिमंडल में इस जाति से सिर्फ 2 मंत्री थे।