
- होटल के कमरे में घुसते ही चीखने लगा प्रेमी जोड़ा, स्टाफ पहुंचा तो खिसक गई पैरों तले जमीन - December 10, 2023
- वसुंधरा ने फिर किया शक्ति-प्रदर्शन, 13 विधायक पहुंचे मिलने, मच गई खलबली - December 10, 2023
- अभी अभीः कैलाश विजयवर्गीय ने की शिवराज से मुलाकात, दिया फूलों का गुलदस्ता, मच गई खलबली - December 10, 2023
नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिए जाने के बाद लंबे समय से मीडिया और किसी कार्यक्रम से दूरी बनाने के बाद पहली बार नूपुर शर्मा नजर आई हैं। दरअसल, नूपुर शर्मा ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म के प्रमोशन इवेंट में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री के साथ दिखाई दीं। उन्होंने ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म की स्टारकास्ट संग फोटो भी खिचवाईं।
Bharat mata ki jai. https://t.co/fIdj4qpBXk
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 25, 2023
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शेयर की तस्वीरें
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि नूपुर शर्मा का धन्यवाद, जो युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा बनीं। उन्होंने कहा कि कोई आपको रोक नहीं सकता, जब आपके लाखों भाई आपके लिए लड़ रहे हों।
Zubair sahab,
Dekhiye yeh hai asli propaganda. Ise fact check karo jaldi se.
Ab rok nahin paaoge. Salaam. Bharat mata ki jai. Jai Shree Ram. https://t.co/DIm1TLsB5D pic.twitter.com/aT3C65ri9j— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 25, 2023
क्या था विवाद?
बता दें कि बीजेपी से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने पिछले साल मई माह के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की मांग को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे। यहीं नहीं मुस्लिम देशों द्वारा इस मामले में आपत्ति भी जताई गई थी। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी फटकार
इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में नूपुर शर्मा को कड़ी फटकार लगाई थी। हालांकि, बाद में नूपुर शर्मा और उनके परवार को जान से मारने की धमकियां भी मिलती रही। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा नूपुर शर्मा और उनके परिवार को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी।