अभी अभीः भूकंप के तेज झटकों से दहले लोग, जानें कहां हुआ कितना असर, यहां देंखे

Just now: People were shaken by the strong tremors of the earthquake, know where the effect was, see here
Just now: People were shaken by the strong tremors of the earthquake, know where the effect was, see here
इस खबर को शेयर करें

पिथौरागढ़: Earthquake in Uttarakhand: रविवार सुबह उत्‍तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की धरती भूकंप के झटकों से डोल उठी। सुबह 8:58 बजे मुनस्यारी और तेजम तहसील क्षेत्र के तल्ला जोहार में रिक्टर पैमाने पर 3.8 मैग्नीट्यूट तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ जिले के ही रामगंगा नदी किनारे रुइनाथल और उपराडा पाठक के निकट था। इसकी गहराई दस किमी थी। किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।

12 जनवरी को उत्‍तरकाशी में महसूस किए गए थे भूकंप में झटके
विगत 12 जनवरी को उत्‍तरकाशी जिले में भूकंप में झटके महसूस किए गए थे। देर रात करीब 2:12 बजे आए भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में दर्ज किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई थी।

दिसंबर माह में भी उत्‍तरकाशी में आया था भूकंप
दिसंबर माह में भी उत्‍तरकाशी में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 18 दिसबंर को उत्तरकाशी में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से धरती हिली थी।