अभी अभी : त्योहारो से पहले PM मोदी का महिलाओं को तोहफा, अब 600 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

Just now: PM Modi's gift to women before festivals, now they will get cylinder for Rs 600
Just now: PM Modi's gift to women before festivals, now they will get cylinder for Rs 600
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत दी है। मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सब्सिडी राशि 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति एलपीजी सिलेंडर कर दी है। बुधवार सुबह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को ₹300 कर दिया गया, जिससे अब उन्हें ₹600 में सिलेंडर मिलेगा।

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने तेलंगाना में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की भी मंजूरी दे दी है। इस यूनिवर्सिटी पर 889 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय टर्मरिक बोर्ड बनाने की भी मंजूरी दी है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दोनों ही घोषणाएं 2 दिन पहले तेलंगाना में की थी। भारत हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक और खपत करने वाला देश है। भारत में हल्दी के निर्यात का लक्ष्य 8400 करोड़ रुपए है। अब इसके लिए बोर्ड के गठन से लक्ष्य को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।

उज्ज्वला योजना की शुरुआत 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। येाजना के लाभार्थियों को पहली बार में गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा फ्री में दिया जाता है। अब तक इस योजना के तहत 9.60 करोड़ गैस कनेक्शन बांटे जा चुके हैं। अगले तीन वित्त वर्ष में 75 लाख कनेक्शन और दिए जाएंगे। पहला रिफिल और स्टोव इसमें फ्री दिया जाता है। इस योजना का खर्च ऑयल मार्केटिंग कंपनियां उठाती हैं।

केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर भी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया था
वहीं इससे एक महीने पहले अगस्त में केंद्र सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया था। सरकार ने घरेलू सिलेंडर के खुदरा दाम में 200 रुपये की कटौती की थी और उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए 400 रुपये सस्ता हुआ था। उज्ज्वला से जुड़े 9.6 करोड़ लाभार्थी परिवार को सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी पहले से दी जा रही है।