
- अभी अभीः राज्यसभा में सभापति धनखड़ ने नमाज ब्रेक पर लगाई रोक, मच गया हडकंप - December 11, 2023
- कांग्रेसी खजाने की गिनती हुई पूरी, निकला इतना पैसा, जानकर दंग रह गया देश-यहां देंखे - December 11, 2023
- हार्ट अटैक आने से पहले ही पैर देते हैं ये संकेत, महसूस होते ही दौड़ें डॉक्टर के पास - December 11, 2023
कीव/मास्को। यूक्रेन और रूस के बीच 10वें दिन भी जंग जारी है। अब रूस ने यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों में हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन ने दावा किया है कि जाइटोमीर शहर में रूसी बम अटैक में उसके 47 नागरिक मारे गए हैं। स्थानीय पुलिस ने इसे क्लस्टर बम से किया हमला बताया है।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस सैन्य ठिकानों के अलावा रिहाइशी इलाकों में भी लगातार हमले कर रहा है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं से रूस को रोकने में मदद करने की अपील की है। जेलेंस्की ने कहा, ‘अगर रूस को नहीं रोका गया, तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा।’
अमेरिका और नाटो के आश्वासन के बल पर सुपरपावर रूस से जंग लड़ रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अब बड़ा झटका लगा है। नाटो ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन में ‘नो फ्लाई जोन’ को लागू नहीं कराएगा। नाटो के इस फैसले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भड़क गए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने नाटो के फैसले की आलोचना की है और कहा कि इससे अब रूस को यूक्रेन के शहरों और गांवों पर बम बरसाने के लिए हरी झंडी मिल गई है। उन्होंने यह भी कहा कि मैं कीव में हूं और यूक्रेन छोड़कर नहीं जा रहा हूं।
जेलेंन्स्की ने कहा कि पश्चिमी देशों के सैन्य संगठन नाटो को पता है कि रूस अभी और ज्यादा हमले करने वाला है। जेलेंस्की ने कहा, ‘जब यह जानते हैं कि नए हमले और मौतें होने जा रही हैं, नाटो ने जानबूझकर यूक्रेन के हवाई सीमा को बंद करने का फैसला किया है। आज नाटो के नेतृत्व ने नो फ्लाई जोर बनाने की मांग को खारिज करके यूक्रेन के शहरों और गांवों में और ज्यादा हमले करने को अपनी हरी झंडी दे दी है।
कीव में अपने कार्यालय से कथित रूप से वीडियो संदेश के जरिए जेलेंस्की ने नाटो से कहा, ‘आज से जो लोग मरेंगे, वह आपके कारण मारे जाएंगे। आपकी कमजोरी की वजह से, आपके अलगाव की वजह से।’ उन्होंने कहा कि नाटो का आज शिखर सम्मेलन हुआ जो बहुत कमजोर है। एक भ्रमित शिखर सम्मेलन। एक ऐसा सम्मेलन जिसमें सभी लोग इससे सहमत नहीं थे कि आजादी यूरोप के लिए नंबर 1 लक्ष्य है। सभी खुफिया एजेंसियां दुश्मन के प्लान से पूरी तरह से वाकिफ हैं। वे इस बात की पुष्टि करते हैं कि रूस अपने आक्रामक अभियान को जारी रखना चाहता है।’