
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
PM Narendra Modi Total Assets: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) के पास अब कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं है. कोई प्रॉपर्टी नहीं है. अब पीएम मोदी (PM Modi) के पास कुल 2.59 करोड़ रुपये की संपत्ति है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की वेबसाइट पर PM मोदी की संपत्ति का डिक्लेरेशन किया गया है उनकी संपत्ति में एक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) और एक नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) शामिल है.
बॉन्ड या शेयरों में कोई निवेश नहीं
31 मार्च 2023 तक घोषित संपत्ति के मुताबिक, पीएम मोदी ने किसी भी बॉन्ड (Bond), शेयर (Stocks) या फिर म्यूचुअल फंड (MF) में कोई निवेश नहीं किया है. उनके पास कोई गाड़ी है. हालांकि, उनके पास 2,01,660 रुपये कीमत की चार सोने की अंगूठी (Gold Rings) हैं.
बैंक खाते में सिर्फ 574 रुपये
नई घोषणा के अनुसार, पीएम मोदी की संपत्ति में एफडी (FD) और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) शामिल हैं. एसबीआई की गांधीनगर ब्रांच में एफडी खाते में 2,47,44,335 रुपये हैं. PM Modi के पास बैंक बैलेंस सिर्फ 574 रुपये हैं. उनके पास 30,240 रुपये कैश है. उनके पास पोस्ट ऑफिस में 9,19,635 रुपये के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) हैं. 31 मार्च 2023 की स्थिति के अनुसार पीएम मोदी के पास कुल 2,58,96,444 रुपये की कुल संपत्ति है.
PM Modi की संपत्ति का ब्योरा
पीएम मोदी के पास 30,240 रुपए कैश है
बैंक खाते में सिर्फ 574 रुपये है
फिक्स्ड डिपॉजिट में 2,47,44,335 रुपये है
पोस्ट ऑफिस की NSC की वैल्यू 9,19,635 रुपए है
4 सोने की अंगूठियां हैं, जिनकी वैल्यू 2,01,660 रुपए है