अभी अभीः आतंकी हाफिज सईद के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, बुरे हाल में मिली लाश! पूरे पाकिस्तान में हडकंप

Just Now: Terrorist Hafiz Saeed's son murdered after kidnapping, dead body found in this condition! Panic all over Pakistan
Just Now: Terrorist Hafiz Saeed's son murdered after kidnapping, dead body found in this condition! Panic all over Pakistan
इस खबर को शेयर करें

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के लापता बेटे कमालुद्दीन सईद की पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे पोस्ट से भरे हुए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि कमालुद्दीन का शव पाकिस्तान के पेशावर में पाया गया है. कमालुद्दीन सईद 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नामित आतंकवादी हाफिज सईद के बेटों में से एक है.

कमालुद्दीन सईद की मौत की अफवाह के बारे में पोस्ट करने के लिए कई नेटिज़न्स और मीडिया पोर्टल्स ने एक्स का सहारा लिया.

कुछ एक्स यूजर्स ने आरोप लगाया कि आतंकवादी के बेटे का जो शव बरामद किया गया है उस पर कई चोट के निशान हैं, जिससे पता चलता है कि मारने से पहले उसे प्रताड़ित किया गया था.

लोकप्रिय एक्स उपयोगकर्ता @केसरिया_मीनू ने आरोप लगाया कि लश्कर प्रमुख हाफ़िज़ सईद के लापता बेटे कमालुद्दीन सईद का शव केपीके क्षेत्र में जब्बा घाटी से बरामद किया गया था और पाकिस्तान की आईएसआई ने पहले ही उसे दफना दिया है.