अभी अभीः भूकंप के तेज झटकों से फिर दहला देश, राजस्थान से अरुणाचल तक असर, घरों से बाहर दौडे लोग

Just now: The country was again shaken by the strong tremors of the earthquake, the effect from Rajasthan to Arunachal, people ran out of their homes
Just now: The country was again shaken by the strong tremors of the earthquake, the effect from Rajasthan to Arunachal, people ran out of their homes
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। राजस्थान और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अरुणाचल के चांगलांग में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई है, जबकि राजस्थान के बीकानेर में 4.2 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण फिलहाल किसी भी जान माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।

गुरुवार को भी चांगलांग में आया था भूकंप
अरुणाचल के चांगलांग में दो दिन पहले गुरुवार को भी भूकंप के झटके लगे थे। भूकंप 10 किमी की गहराई पर दोपहर 2 बजे के करीब आया था। वहीं, भूकंप की तीव्रता 4.2 दर्ज की गई थी। इस भूकंप में भी किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ था।