अभी अभीः भीषण रेल हादसे से दहला देश, कोरोमंडल एक्सप्रेस की मालगाड़ी से सीधी टक्कर, 8 बोगियां पलटीं, मचा हाहाकार

Just now: The country was shaken by the horrific train accident, a direct collision of the Coromandel Express with the goods train, 8 bogies overturned, there was an outcry
Just now: The country was shaken by the horrific train accident, a direct collision of the Coromandel Express with the goods train, 8 bogies overturned, there was an outcry
इस खबर को शेयर करें

ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। ट्रेन की 8 बोगियां पलट गई हैं। वहीं, ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। राहत और बचाव का काम चल रहा है। ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी।

अभी तक 50 से अधिक यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासिनोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीम मदद के लिए रवाना हो गई है। इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है।

एडिशनल डीएमईटी ने बताया कि 15 एंबुलेंस मौके पर भेज दी गई हैं। घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। कुछ को बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है।

हादसे की वजह क्या?
बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से ये हादसा हुआ है। रेलवे ट्रेक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 3.15 मिनट पर यह ट्रेन शालीमार स्टेशन से निकली थी। ओडिशा के बालासोर से 40KM दूर बहानागा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकराकर पटरी से उतर गई।